India vs Sri Lanka T20: रोहित शर्मा कर सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त, पाकिस्तान के शोएब मलिक का टूटेगा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा आज से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टी20 सीरीज में बड़ा कारनामा कर सकते हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

By विनीत कुमार | Published: February 24, 2022 7:39 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन टी20 मैचों की सीरीज, लखनऊ में पहला मुकाबला।भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाकी दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे।रोहित शर्मा अगर तीनों मैच खेलते हैं तो वे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

लखनऊ: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें अब श्रीलंका के खिलाफ आज से शुरू हो रहे टी20 सीरीज पर टिकी हैं। भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को तीन टी20 मैच खेलने हैं। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया आज पहला टी20 लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी। इसके बाद अन्य दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

पाकिस्तान के शोएब मलिक को पीछे छोड़ेंगे रोहित शर्मा

भारत के लिए सबसे अधिक इंटरनेशनल टी20 खेलने का रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा अब दुनिया के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 122 मैच खेले हैं। वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक के पास सबसे अधिक 124 इंटरनेशनल टी20 मुकाबला खेलने का रिकॉर्ड है। ऐसे में रोहित शर्मा अगर श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी20 मैच खेलते हैं तो वे शोएब मलिक को पीछे छोड़ देंगे।

पुरुषों के T20I की बात करें तो केवल 9 खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मैच खेले हैं। बतौर भारतीय रोहित इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और 100 मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय भी हैं। एमएस धोनी (98) सबसे अधिक T20 इंटरनेशनल खेलने वाले भारतीयों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली 97 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोहली को हालांकि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 खेलने वाले खिलाड़ी

1. शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 1242. रोहित शर्मा (भारत)- 1223. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)- 1194. इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)- 1155. महमुदुल्लाह (बांग्लादेश)- 113

रोहित शर्मा के पास ये रिकॉर्ड बनाने का भी मौका

रोहित के पास इस सीरीज में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल से आगे निकलने और टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का भी अवसर है। रोहित फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में गप्टिल (3299) और विराट कोहली (3296) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 3263 रन हैं और भारतीय कप्तान को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाने के लिए 37 और रनों की दरकार है।

साथ ही रोहित को पहले T20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम के सबसे तेज 1000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भी 63 रनों की जरूरत है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें ये रन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में ही बनाने होंगे। रोहित ने कप्तान के रूप में फिलहाल 25 पारियों में 40.73 की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 937 रन बनाए हैं।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकारोहित शर्माशोएब मलिकमार्टिन गप्टिलविराट कोहलीएमएस धोनी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या