India vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Streaming: जानिए कहां देख सकेंगे भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में वर्ष 2006 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो टेस्ट मैच, एक टी-20 मुकाबला और पांच एक दिवसीय मैच आयोजित किये गये हैं। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 7, 2020 07:03 AM2020-01-07T07:03:57+5:302020-01-07T07:03:57+5:30

India vs Sri Lanka, 2nd T20I match online live streaming tv telecast when and where to watch online | India vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Streaming: जानिए कहां देख सकेंगे भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण

India vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Streaming: जानिए कहां देख सकेंगे भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण

googleNewsNext

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच इंदौर में 7 जनवरी को खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रविवार को बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया, जिससे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का इंतजार भी बढ़ गया है।

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में वर्ष 2006 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो टेस्ट मैच, एक टी-20 मुकाबला और पांच एक दिवसीय मैच आयोजित किये गये हैं। 

तीनों प्रारूपों के इन सभी आठ मैचों में भारत ने विपक्षी टीमों पर विजय हासिल की है। भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेला जाना वाला मैच होलकर स्टेडियम के इतिहास का दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा।

कहां देख सकेंगे मैच: भारत और श्रीलंका बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। लाइव अपडेट्स के लिए आप https://www.lokmatnews.in/sports/ पर विजिट करें।

क्या है दोनों टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका, इसुरु उदाना।

Open in app