India vs Sri Lanka 1st ODI: बांग्लादेश के खिलाफ 210 और श्रीलंका के खिलाफ 112 रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बाहर, दो मैच में 57 रन बनाने वाले प्लेयर पर कप्तान रोहित मेहरबान

India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप से पहले टीम को 10 महीने के दौरान 15 मैच खेलने हैं जिसमें एशिया कप शामिल नहीं है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 10, 2023 1:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए बोझ का प्रबंधन महत्वपूर्ण होगा।इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन की पारी खेली थी।रोहित के साथ पारी का आगाज शुभमन गिल करेंगे।

India vs Sri Lanka 1st ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है। श्रीलंका ने टॉस जीता है।

भारत का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप से पहले टीम को 10 महीने के दौरान 15 मैच खेलने हैं जिसमें एशिया कप शामिल नहीं है। इस दौरान टीम का संतुलन बनाने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज को देखते हुए खिलाड़ियों के काम के बोझ का प्रबंधन महत्वपूर्ण होगा।

किशन केएल राहुल की जगह विकेटकीपर हो सकते थे

इशान किशन ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में करियर की सर्वश्रेष्ठ 210 रन की पारी खेली थी। रोहित के साथ पारी का आगाज शुभमन गिल करेंगे। किशन को मौका नहीं दिया गया। किशन केएल राहुल की जगह विकेटकीपर हो सकते थे। 

टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव पर भी सभी की नजरें रहेंगी। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी खेली। यह सूर्यकुमार का सबसे छोटे प्रारूप में सात महीने में तीसरा शतक था।

टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने

वह पारी का आगाज नहीं करने के बावजूद टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। एकदिवसीय क्रिकेट में हालांकि सूर्यकुमार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जहां 16 मैच में सिर्फ दो अर्धशतक के साथ उनके नाम पर 384 रन दर्ज हैं। विश्व कप से पहले हालांकि उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में खुद को बेहतर करने के लिए टीम प्रबंधन से पूरा सहयोग मिलेगा।

बांग्लादेश दौरे पर कप्तान बनाए गए राहुल फेल हुए थे। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट में 4 पारी खेलते हुए 57 रन बनाए हैं। पहले टेस्ट में राहुल ने 22 और 23 रन बनाए थे। इसके लिए कप्तान ने 54 और 62 गेंद का सामना किया था।

राहुल ने पहले टेस्ट में मात्र 6 चौके लगाए। दूसरे टेस्ट में भी कप्तान रन के लिए तरस गए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 गेंद में 10 रन बनाए और एक चौके लगाए। दूसरी पारी में भी सस्ते पर निपट गए। 7 गेंद में मात्र 2 रन बनाए। राहुल लगातार फ्लॉप होने के बाद में चयनकर्ता की पसंद बने हुए हैं।

टॅग्स :टीम इंडियाSuryakumar Yadavईशान किशनरोहित शर्माविराट कोहलीकेएल राहुलबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या