Ind vs SA, 4th T20I: चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 100 रनों के भीतर ही सिमट गई। टीम की ओर से डुसेन ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2022 10:26 PM2022-06-17T22:26:39+5:302022-06-17T22:43:19+5:30

India vs South Africa, 4th T20I team india won the 4th T20I match against South Africa | Ind vs SA, 4th T20I: चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

Ind vs SA, 4th T20I: चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

googleNewsNext
Highlightsमेहमान टीम कुल 16.5 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हुईसाउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने दिया था 170 रनों का लक्ष्यभारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने 18 रन देकर लिए 4 विकेट

India vs South Africa 4th T20I: राजकोट में शुक्रवार की शाम को खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 100 रनों के भीतर ही सिमट गई। टीम की ओर से डुसेन ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। टीम कुल 16.5 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले। जबकि हर्षल पटेल और अक्षर पटेल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।  

भारत ने मेहमान टीम को 170 रनों का लक्ष्य दिया था। साउथ अफ्रीका के न्यौते पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका पहला अर्धशतक था। उन्होंने अपनी पारी में 203 से अधिक की स्ट्राइक रेट में 55 रन बनाए, जिसमें उनके 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। 

भारतीय पारी शुरूआत में लड़खड़ाती दिखी। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (5) दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। इसके बाद तीसरे क्रम के बल्लेबाज 4 रनों का ही योगदान कर सके। ईशान किशन ने आराम से खेला। उन्होंने 26 गेंदों में 27 बनाए। पंत का बल्ला आज फिर से खामोश रहा। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करना 17 रन बनाए। अक्षर पटेल 8 और हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी ने 2 विकेट चटकाए। जबकि मार्को जानसेन, प्रिटोरियस, नॉर्त्जे और महाराज को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 19 जून, रविवार को बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Open in app