IND vs SA, 3rd Test: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, 87 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

India vs South Africa, 3rd Test: भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की थी, फॉलोऑन का सामना करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में महज 133 रनों पर सिमट गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 22, 2019 01:19 PM2019-10-22T13:19:59+5:302019-10-22T13:19:59+5:30

India vs South Africa, 3rd Test: team india captain virat kohli make record | IND vs SA, 3rd Test: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, 87 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

IND vs SA, 3rd Test: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, 87 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

googleNewsNext

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार (22 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। रांची में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 133 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है।

इसके साथ ही विराट कोहली साउथ अफ्रीकी टीम को लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोऑन देकर इनिंग और रनों के अंतर से जीत दिलाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच लॉर्ड्स में 25 जून 1932 को खेला था।

फॉलोऑन का सामना करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में महज 133 रनों पर सिमट गई। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की थी जबकि दक्षिण अफ्रीका महज 162 रनों पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन झेलना पड़ा था।

मैच के चौथे दिन भारत ने ज्यादा समय नहीं लिया और 12 गेंदों के अंदर ही दक्षिण अफ्रीका के अखिरी दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। डीन एल्गर (16) के चोटिल होने के बाद मैदान पर कनसेशन खिलाड़ी के तौर पर आए थेयुनिस डे ब्रूयन (30) को शाहबाज नदीम ने अपना शिकार बनाया। डे ब्रूयन को नदीम को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया।

अगली ही गेंद पर नदीम ने लुंगी नगिदी को आउट कर दिया। नगिदी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। एनरिक नोर्टजे पांच रन बनाकर नाबाद रहे। जॉर्ज लिंडे ने 27 और डीन पीट ने 23 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। उमेश यादव और नदीम को दो-दो जबकि रवींद्र जडेजा एवं रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

Open in app