IND vs SA, 3rd Test: साउथ अफ्रीकी खेमे के साथ जुड़ा शर्मनाक इतिहास, टेस्ट सीरीज में कुल 29 रन ही बना सकी सलामी जोड़ी

IND vs SA, 3rd Test: साउथ अफ्रीका जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई, तो सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 21, 2019 03:34 PM2019-10-21T15:34:02+5:302019-10-21T15:34:02+5:30

India vs South Africa, 3rd Test: Lowest avg opening partnership for a team in a series (5+ innings) list | IND vs SA, 3rd Test: साउथ अफ्रीकी खेमे के साथ जुड़ा शर्मनाक इतिहास, टेस्ट सीरीज में कुल 29 रन ही बना सकी सलामी जोड़ी

IND vs SA, 3rd Test: साउथ अफ्रीकी खेमे के साथ जुड़ा शर्मनाक इतिहास, टेस्ट सीरीज में कुल 29 रन ही बना सकी सलामी जोड़ी

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया रांची टेस्ट में जीत के बेहद करीब है। भारत ने तीसरे दिन सोमवार (21 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 56.2 ओवरों में 162 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से भारत के पास 335 रनों की बढ़त है। भारत ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया।

साउथ अफ्रीका जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई, तो सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस सीरीज में लगातार पांचवीं बार ऐसा मौका रहा, जब साउथ अफ्रीका के पहला विकेट दहाई के आंकड़े को छूने से पहले ही गिर गया।

इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी:
विशाखापट्टनम - 14 और 4
पुणे - 2 और 0
रांची - 4 और 5
कुल- 29 रन
औसत- 4.83

इस सीरीज साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी ने 6 पारियों में कुल 29 रन ही बनाए। इस दौरान औसत 4.83 का रहा। किसी टीम की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे कम औसत (5+ इनिंग) के मामले में साउथ अफ्रीका अब चौथे स्थान पर आ गई है।

किसी टीम की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे कम औसत (5+ इनिंग)
3.33 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज 1990/91
3.83 श्रीलंका बनाम इंग्लैंड 2006
4.50 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2016
4.83 साउथ अफ्रीका बनाम भारत 2019/20

Open in app