IND vs SA, 3rd Test: सिर से टकराई 145 Kmph की रफ्तार से गेंद, वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके डीन एल्गर

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 21, 2019 04:21 PM2019-10-21T16:21:53+5:302019-10-21T16:21:53+5:30

India vs South Africa, 3rd Test: Dean Elgar has been hit on the side of his head from a Umesh delivery | IND vs SA, 3rd Test: सिर से टकराई 145 Kmph की रफ्तार से गेंद, वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके डीन एल्गर

IND vs SA, 3rd Test: सिर से टकराई 145 Kmph की रफ्तार से गेंद, वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके डीन एल्गर

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में चोटिल हो गए। 9.3 ओवर में उमेश यादव की 145 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद एल्गर के कान के पास लगी, जिसके चलते वह पिच पर ही बैठ गए। विराट कोहली समेत आस-पास मौजूद खिलाड़ी तुरंत उनके पास पहुंच गए।

तुरंत साउथ अफ्रीका के फिजियो मैदान पर आए और डीन एल्गर की चोट की गंभीरता को जांचा और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ने की सलाह दी। एल्गर रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए और उनके स्थान पर टीम ने थ्युनिस डिब्रून को स्थान दिया।

Open in app