IND vs SA: पहले दिन सिर्फ कगीसो रबाडा को ही मिले विकेट, कोच ने तारीफ के बांधे पुल

India vs South Africa, 2nd Test: भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 273 रन बना लिये और यह तीनों विकेट रबाडा के नाम रहे।

By भाषा | Published: October 10, 2019 8:20 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच विंसेंट बर्नेस ने कहा कि तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा लय हासिल कर रहे है जो भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद के सत्र में उनकी गेंदबाजी में दिखा। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 273 रन बना लिये और यह तीनों विकेट रबाडा के नाम रहे।

बर्नेस ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ रबाडा को ऐसे गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार था। खासकर, लंच के बाद के स्पैल में अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगा कि उन्होंने विजाग (विशाखापत्तनम) में भी बढ़िया गेंदबाजी की थी। आज उन्होंने ऐसा संकेत दिये जिससे यह पता चलता है कि वह अपने खेल के शीर्ष पर पहुंच रहे है। इस दौरे पर हमारा ध्यान अपने मजबूत पक्ष के मुताबिक गेंदबाजी करना है। ऐसे विकेटों पर तेज गेंदबाजों को सुबह मदद मिलती है और हमारी योजना धैर्य रखने की थी।’’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ हमें सही दिशा में गेंदबाजी करने के साथ उनकी गलतियों का इंतजार करना था। पुजारा एक समय लय हासिल कर चुके थे और केजी (रबाडा) ने सही दिशा में गेंदबाजी कर उन्हें आउट किया।’’

उन्होंने हालांकि माना कि दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों को अगर किस्मत (पुजारा का कैच उस समय छुटा जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था) का साथ मिला होता तो कुछ और विकेट चटका सकते थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सुबह के सत्र में हमने अच्छी गेंदबाजी की और अगर थोड़ा सा किस्मत का साथ मिला होता तो हम कुछ और विकेट निकाल सकते थे।’’

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकगिसो रबादामयंक अग्रवालभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमअजिंक्य रहाणेभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या