Ind vs SA: दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को टक्कर देंगे टीम इंडिया के ये 11 खिलाड़ी, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: October 9, 2019 02:50 PM2019-10-09T14:50:16+5:302019-10-09T14:50:16+5:30

India vs South Africa 2nd test match team prediction preview playing eleven match analysis in hindi | Ind vs SA: दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को टक्कर देंगे टीम इंडिया के ये 11 खिलाड़ी, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव की संभावना कम है।

googleNewsNext
Highlightsसाउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।दोनों टीमों के बीच यह मैच पुणे में गुरुवार को सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल बना ली। अब भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

पहले मैच में भारत की जीत में भारत की ओर से रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजी में कमाल किया था, वहीं रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी से जीत में अहम योगदान दिया। फिटनेस समस्या नहीं होने पर भारतीय अंतिम एकादश में बदलाव की उम्मीद कम है।

भारतीय टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।

साउथ अफ्रीका कर सकता है प्लेइंग इलेवन में बदलाव

दक्षिण अफ्रीकी टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। साउथ अफ्रीका सेनुरान मुथुस्वामी और डेन पीट में से एक को बाहर कर सकता है। दोनों की रोहित ने जमकर धुनाई करके रिकॉर्ड 13 छक्के जड़े थे। मुथुस्वामी के बाहर होने पर जुबैर हमजा को जगह मिल सकती है। वहीं पीट बाहर होते हैं तो लुंगी एंगिडी टीम में शामिल हो सकते हैं।

साउथ अफ्रीका का संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलैंडर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, कागिसो रबादा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत :विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा और शुभमन गिल।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेम्बा बावुमा, थ्युनिस डि ब्रुयिन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एरिक नॉर्टजे, वरनन फिलेंडर, डेन पीट, कागिसो रबादा और रूडी सेकेंड।

Open in app