IND vs NZ: विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी, साउदी ने 10वीं बार बनाया शिकार, 21 पारियों से जारी है शतक का सूखा

Virat Kohli:टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट हो गए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 29, 2020 10:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली पिछली तीन पारियों में बना पाए हैं 2, 19 और 3 के स्कोरकोहली न्यूजीलैंड के इस दौरे पर 10 पारियों में केवल एक अर्धशतक बना पाए हैं

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। कोहली शनिवार को क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले वह वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 2 और 19 के ही स्कोर बना पाए थे। 

कोहली न्यूजीलैंड के इस दौरे पर अब तक 10 पारियों में केवल एक अर्धशतक की मदद से 204 रन ही बना सके हैं। पिछली पांच इंटरनेशनल पारियों में कोहली 3,19,2,9 और 15 महज 48 रन ही बना पाए हैं।

टिम साउदी ने कोहली को 10वीं बार किया आउट

कोहली को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने आउट किया और इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को सर्वाधिक 10 बार आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए। साउदी के अलावा जेम्स एंडरसन और ग्रीम स्वान ने कोहली को 8-8 बार आउट किया है।

कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज

टिम साउदी - 10*एंडरसन - 8स्वान - 8मोर्कल - 7जंपा - 7लायन - 7रवि रामपाल - 7

21 पारियों से जारी है कोहली का शतक का सूखा

अब कोहली लगातार 21 इंटरनेशनल पारियों में शतक बनाने में असफल रहे हैं।कोहली का ये शतक के लिए 2014 के बाद से सबसे लंबा इंतजार है। 

इससे पहले कोहली 2011 में लगातार 24 पारियों और 2014 में लगातार 25 इंटरनेशनल पारियों में एक भी शतक नहीं बना पाए थे।

विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की टेस्ट पारी खेलते हुए बनाया था। इसके बाद से वह अपनी पिछली 21 इंटरनेशनल पारियों में 6 अर्धशतक ही बना पाए हैं, पर इनमें से एक को भी शतक में नहीं बदल पाएं हैं।  

उन्होंने इससे पहले 2014 में भी 25 पारियों के दौरान 6 और 2011 में 24 पारियों में 4 अर्धशतक ही लगाए थे।

टॅग्स :विराट कोहलीटिम साउदीभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या