IND vs NZ: टीम इंडिया को मिली इस गलती की सजा, लगा मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना

Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए चौथे टी20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए टीम इंडिया पर लगा 40 फीसदी जुर्माना

By भाषा | Published: February 1, 2020 04:12 PM2020-02-01T16:12:40+5:302020-02-01T16:12:40+5:30

India vs New Zealand: Team India fined for slow over-rate in fourth T20I | IND vs NZ: टीम इंडिया को मिली इस गलती की सजा, लगा मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना

टीम इंडिया पर लगा धीमे ओवर रेट के लिए 40 फीसदी जुर्माना

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम पर लगा धीमी ओवर गति से गेंदबाजी के लिए 40 फीसदी जुर्मानाभारत ने चौथे टी20 मैच में फेंके थे तय समय में दो ओवर कम

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम पर शनिवार को मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट कोहली की टीम पर शुक्रवार को तय समय में दो ओवर पीछे रहने के बाद यह जुर्माना लगाया।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘भारतीय टीम ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2.22 का उल्लंघन किया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने से संबंधित है। इसमें हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाने का प्रावधान है।’’

मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग के साथ तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ​​ने टीम पर यह आरोप लगाया। कप्तान कोहली ने इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया जिससे इस मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। भारत ने इस मैच में सुपर ओवर के जरिये न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को माउंट मोउंगानुई में खेला जाएगा। 

Open in app