IND VS NZ: 10 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की थी टी20 में पहली जीत, जानिए Facts

India vs New Zealand: दोनों टीमों के बीच अब तक 3 बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है, जिसमें न्यूजीलैंड का ही पलड़ा भारी रहा है। न्यूजीलैंड ने 9 में से 6 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि भारत को सिर्फ 2 ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा एक मैच रद्द हुआ था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 4, 2019 07:06 PM2019-02-04T19:06:57+5:302019-02-04T19:06:57+5:30

India vs New Zealand, T20I: | IND VS NZ: 10 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की थी टी20 में पहली जीत, जानिए Facts

Photo Courtesy: Twitter/BCCI

googleNewsNext
Highlightsदोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए कुल 9 मैच।3 में से 2 टी20 सीरीज न्यूजीलैंड ने की अपने नाम।10 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की थी टी20 फॉर्मेट में पहली जीत।

India vs New Zealand: 5 मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अब टीम की निगाहें टी20 सीरीज भी अपने नाम करने पर होंगी। भारत, न्यूजीलैंड की धरती पर 6-10 फरवरी के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है, जिसमें न्यूजीलैंड का ही पलड़ा भारी रहा है। न्यूजीलैंड ने 9 में से 6 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि भारत को सिर्फ 2 ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा एक मैच रद्द हुआ था।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज:

भारत का न्यूजीलैंड दौरा (2008/09)- न्यूजीलैंड ने 2-0 (2) से सीरीज जीती।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2012)- न्यूजीलैंड ने 1-0 (2) से सीरीज अपने नाम की।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2017/18)- भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच 2007 में पहला टी20 मैच खेला गया था, जो पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। इस मुकाबले में भारत को 10 रन से हार का सामना था। इसके बाद न्यूजीलैंड ने लगातार 4 मैच (7 विकेट, 5 विकेट, 1 रन और 47 रन) अपने नाम किए। टीम इंडिया को टी20 में 10 साल बाद जीत नसीब हुई। 

भारत ने नवंबर 2017 में दिल्ली में न्यूजीलैंड को 53 रन से मात दी, लेकिन इसी सीरीज के अगले मैच में उसे 40 रन से राजकोट में हार का सामना करना पड़ा। भारत पहले ही 2 सीरीज गंवा चुका था। ऐसे में उसने आखिरी टी20 में पूरा दम लगाया और 6 रन से करीबी मैच जीत श्रृंखला कब्जा ली।

Open in app