IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 4-1 से हराकर रचा इतिहास, मैच में बने ये 11 शानदार रिकॉर्ड भी

India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें वनडे में 35 रन से हराते हुए वनडे सीरीज 4-1 से जीत ली है, इस शानदार जीत में बने 11 दमदार रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 03, 2019 4:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें वनडे में 35 रन से हराया, वनडे सीरीज 4-1 से जीतीभारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के घर में एक सीरीज में 4 वनडे मैच जीते हैंअंबाती रायुडू को मैन ऑफ मैच और मोहम्मद शमी को मैन ऑफ सीरीज चुना गया

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वेलिंगटन में खेले गए पांचवें वनडे में 18 रन पर 4 विकेट गंवाने की बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए  35 रन से जीत हासिल करते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। भारत ने न्यूजीलैंड में अपनी कुल दूसरी और 2009 के बाद से पहली वनडे सीरीज जीती।

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अंबाती रायुडू की 90 और हार्दिक पंड्या की 22 गेंदों में 45 और विजय शंकर की इतने ही रनों की पारी की मदद से 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर सिमट गई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 41 रन देकर 3 विकेट झटके। 90 रन की पारी खेलने वाले अंबाती रायुडू को मैन ऑफ मैच और और मोहम्मद शमी को मैन ऑफ सीरीज चुना गया।

भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी दमदार बैटिंग से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए एक नजर डालें इन शानदार रिकॉर्ड्स पर।

न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत में टीम इंडिया ने बनाए ये 11 कमाल के रिकॉर्ड

1.भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में चार वनडे मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड अपने घर में सिर्फ चौथी बार एक सीरीज में चार वनडे हारे हैं। भारत के अलावा दो बार ऑस्ट्रेलिया और एक बार श्रीलंका ने उसे इतनी करारी शिकस्त दी है।

2.भारत ने 20 रन से कम स्कोर पर (इस मैच में 18/4) 4 विकेट गंवाने के बावजूद सिर्फ दूसरी बार 250 प्लस का स्कोर बनाया। भारत ने इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 9/4 विकेट गिरने के बावजूद 266/8 का स्कोर बनाया था।

3.हार्दिक पंड्या ने इस मैच में अपनी 22 गेंदों में 45 रन की पारी के दौरान टॉड एस्ले के एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े। पंड्या न अपने वनडे करियर में ये कारनामा चौथी बार किया। इससे पहले वह इमाद वसीम, शादाब खान और एडम जंपा के खिलाफ ये कारनाम कर चुके थे।

4.हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 204.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर रेट से रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रिकॉर्ड 2011 में 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले शाहिद अफरीदी है।

5.अंबाती रायुडू इस मैच में 90 रन बनाए, वह न्यूजीलैंड में वनडे में नर्वस नाइंनटीज में आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। रायुडू ने 113 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली

भारत ने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड को 35 रन से हराया (AFP)

6.विजय शंकर और अंबाती रायुडू ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। ये 20 रन के अंदर 4 विकेट गिरने के बाद भारत के लिए इस विकेट के लिए 50 प्लस रन की तीसरी साझेदारी है। अजहरुद्दीन-कपिल देव ने 1988 में और अजय जडेजा-रॉबिन सिंह ने 1999 में ये कमाल किया था।

7.ये न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रन के अंदर 5 विकेट गिरने के बाद किसी भी टीम द्वारा पांचवें विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रिची बेरिंगटन और मैट मंचन ने ड्यूनेडिन में 2015 में 97 रन जोड़े थे।

8.युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 41 रन देकर 3 विकेट झटके और इस सीरीज में 9 विकेट झटके। इसके साथ ही चहल न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे स्पिनर बन गए हैं। चहल ने कुंबले, पॉल स्ट्रैंग और शेन वॉर्न की बराबरी की जबकि रिकॉर्ड 10 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन के नाम है।

9.भारतीय टीम ने इस मैच में सिर्फ 18 रन पर 4 विकेट गंवाने के बावजूद मैच जीता। ये भारत का सबसे कम रन में 4 विकेट गंवाने के बावजूद मैच जीतने का सिर्फ दूसरे अवसर है। इससे पहले भारत ने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 रन पर और 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 रन में 4 विकेट गंवाने के बावजूद मैच जीता था।

10. भारत के लिए इस वनडे सीरीज में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया। उच्चतम स्कोर अंबाती रायुडू का 90 रन बनाना रहा। भारत के लिए पांच वनडे मैचों की सीरीज में शतक न बनने का रिकॉर्ड आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ बना था।

11.रोहित शर्मा इस सीरीज में शतक नहीं बना पाए और इसके साथ ही उनका सर्वाधिक लगातार दस वनडे सीरीज में शतक बनाने का सिलसिला थम गया। रोहित आखिरी बार अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ किसी वनडे सीरीज में शतक बनाने से चूके थे।  

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडयुजवेंद्र चहलरोहित शर्माहार्दिक पंड्याअंबाती रायुडू

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या