टीम इंडिया ने वेलिंगटन में शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली।
भारतीय टीम की इस जीत में मनीष पांडेय की भी भूमिका अहम रही, जिन्होंने एक समय 88 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही भारतीय टीम के लिए 36 गेंदों में 50 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए स्कोर 165 तक पहुंचाया, जो बाद में मैच टाई कराने और उसे सुपर ओवर में पहुंचाने की सबसे अहम वजह बना।
मनीष पांडेय के रहते पिछले 18 मैचों से नहीं हारी टीम इंडिया
इसके साथ ही मनीष पांडेय का लक फैक्टर का रिकॉर्ड और मजबूत हो गया। दरअसल पिछले, जिन 18 टी20 मैचों में मनीष पांडेय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं, उनमें से भारत एक भी मैच नहीं हारा है और सभी में जीत हासिल की है।
उनकी शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी पिछली छह टी20 इंटरनेशनल पारियों में नाबाद रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 50*, 14*, 14*, 31*, 22*, 2* के स्कोर बनाए हैं।
इस मैच में भी एक समय किवी टीम कॉलिन मुनरो (64) और टिम सेफर्ट (57) की दमदार बैटिंग की मदद से जोरदार जीत हासिल करती दिख रही थी, लेकिन आखिरी ओवर में जब उसे जीत के लिए 7 रन चाहिए थे तो शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में किवी टीम ने 4 विकेट गंवा दिए और महज 6 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए, लेकिन केएल राहुल और कोहली की शानदार बैटिंग से टीम इंडिया ने महज 5 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत ने इससे पहले इस सीरीज के तीसरे टी20 में भी न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराते हुए ये सीरीज अपने नाम की थी। इस तरह टीम इंडिया दो दिन के अंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की।