India vs New Zealand highlights, 1st Test: बेंगलुरु में भारी बारिश?, टॉस नहीं हुआ, पहले दिन का खेल रद्द

India vs New Zealand highlights, 1st Test: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 16, 2024 15:42 IST2024-10-16T14:48:56+5:302024-10-16T15:42:08+5:30

India vs New Zealand highlights, 1st Test IND vs NZ Day 1 called off due to rain in Bengaluru see video | India vs New Zealand highlights, 1st Test: बेंगलुरु में भारी बारिश?, टॉस नहीं हुआ, पहले दिन का खेल रद्द

photo- bcci

googleNewsNext
HighlightsIndia vs New Zealand highlights, 1st Test: सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण सुबह नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका।India vs New Zealand highlights, 1st Test: अंपायरों और अन्य मैच अधिकारियों ने मैदान का मुआयना किया।India vs New Zealand highlights, 1st Test: पहले दिन खेल को रद्द कर दिया।

India vs New Zealand highlights, 1st Test: बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण फैंस नाखुश है।  बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को खेल रद्द कर दिया। आज टॉस भी नहीं हो सका। अंपायरों और अन्य मैच अधिकारियों ने मैदान का मुआयना किया और पहले दिन खेल को रद्द कर दिया। आउटफील्ड कवर और पिच पर डले कवर की पहली परत मुआयने के लिये हटाई गई तो दर्शक काफी रोमांचित हो गए थे। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण सुबह नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका। खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए।

 

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को कोई खेल नहीं हो सका । अंपायरों और अन्य मैच अधिकारियों ने दोपहर दो बजे मैदान का मुआयना किया जब दिन में पहली बार थोड़ी देर के लिये बारिश रूकी । लेकिन हालात को देखकर दो बजकर 34 मिनट पर खेल रद्द करने का फैसला किया गया ।

इससे पहले आउटफील्ड कवर और पिच पर डाले कवर की पहली परत मुआयने के लिये हटाई गई तो दर्शक काफी रोमांचित हो गए । लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण खेल हो पाना संभव नहीं था । सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण सुबह नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका । खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे ।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए । दूसरे दिन भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है ।दोनों टीमें बारिश के कारण अभ्यास भी नहीं कर सकी थी । दूसरे दिन का खेल सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और टॉस आठ बजकर 45 मिनट पर कराया जायेगा ।

  
Open in app