IND vs NZ, 4th T20: कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम, जानिए वेलिंगटन के विकेट का हाल, पिछली बार भारत को मिली थी 80 रन से मात

India vs New Zealand 4th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा वेलिंगटन का मौसम, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 31, 2020 09:21 AM2020-01-31T09:21:41+5:302020-01-31T09:21:41+5:30

India vs New Zealand 4th T20I: Wellington Weather forecast, Pitch report, Rain Prediction | IND vs NZ, 4th T20: कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम, जानिए वेलिंगटन के विकेट का हाल, पिछली बार भारत को मिली थी 80 रन से मात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा

googleNewsNext
Highlightsभारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच वेलिंगटन में खेला जाएगाभारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने के बाद शुक्रवार को वेलिंगटन में खेले जाने वाले चौथे मैच में टीम इंडिया एक और जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वहीं न्यूजीलैंड की नजरें इस सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल करने पर होंगी। 

भारत ने हैमिल्टन में बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 में मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के कमाल से मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड की धरती पर अपनी पहली टी20 सीरीज जीत ली थी। 

इस सीरीज के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से दोनों ही टीमों के नेट प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पा रहा है। वेलिंगटन में शुक्रवार को चौथे मैच के बाद रविवार को ही माउंड मैंउंगानुई में पांचवां मैच है। दोनों टीमों ने गुरुवार का दिन हैमिल्टन से वेलिंगटन की यात्रा करने में बिताया, इससे उन्हें प्रैक्टिस के लिए बहुत कम समय मिल पाया।

भारत vs न्यूजीलैंड: चौथा टी20 मैच: कैसा रहेगा मौसम

शुक्रवार को वेलिंगटन में मौसम साफ है और मैच के दौरान भी यहां बारिश की संभावना नहीं है। मैच के दौरान तापमान के 18-20 डिग्री रहने का अनुमान है। 

भारत vs न्यूजीलैंड: चौथा टी20 मैच: कैसी रहेगी पिच

वेलिंगटन की विकेट रनों से भरपूर है, यानी इस पर जमकर रन बन सकते हैं। हालांकि इस मैच के लिए ताजा विकेट का इस्तेमाल होगा, तो तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है। पहले बैटिंग करने वाली टीम इस विकेट पर 200 रन का लक्ष्य खड़ा करना चाहेगी, तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए भी मौके रहेंगे, क्योंकि बाद में पिच बैटिंग के लिए और आसान हो सकती है।

न्यूजीलैंड ने पिछले साल इस मैदान पर भारत के खिलाफ टी20 मैच में 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 80 रन से जीत हासिल की थी। ये इस मैदान पर सबसे बड़ा टी20 स्कोर है। वहीं वेलिंगटन में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 2009 में 149 रन का रहा है, लेकिन टीम इंडिया वह मैच हार गई थी। 

Open in app