IND vs NZ, 3rd ODI: शतकीय साझेदारी के मामले में नंबर-3 पर पहुंची रोहित-कोहली की जोड़ी

India vs New Zealand, 3rd ODI: इस मामले में टॉप पर सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर की जोड़ी है, जिन्होंने 176 पारियों में 26 बार ये कारनामा किया है। वहीं दूसरे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा (108 पारी) ने 20 बार शतकीय साझेदारी की है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 28, 2019 1:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देएकदिवसीय क्रिकेट में रोहित-कोहली की जोड़ी ने अब तक 16 बार शतकीय साझेदारी की है।इस मामले में टॉप पर सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर की जोड़ी।सौरव-सचिन की जोड़ी ने 176 पारियों में 26 बार किया ये कारनामा।

India vs New Zealand, 3rd ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बे-ओवल में तीसरे वनडे में एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई। ये इस जोड़ी की वनडे में 16वीं 100+ पार्टनरशिप रही। एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी के मामले में इस जोड़ी ने संयुक्त रूप से नंबर-3 पर स्थान बना लिया है। एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन भी इस वक्त कोहली-रोहित के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

बता दें कि इस मामले में टॉप पर सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर की जोड़ी है, जिन्होंने 176 पारियों में 26 बार ये कारनामा किया है। वहीं दूसरे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा (108 पारी) ने 20 बार शतकीय साझेदारी की है। कोहली-रोहित ने 70, जबकि गिलक्रिस्ट-हेडन की जोड़ी ने 117 मैचों में 16 बार ऐसा किया है।

वनडे में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी:

सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर, (भारत) - 26तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा, (श्रीलंका) - 20एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)- 16विराट कोहली-रोहित शर्मा (भारत)- 16गॉर्डन ग्रीनिज-डीएल हेन्स (वेस्टइंडीज) - 15    महेला जयवर्धने-कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 15शिखर धवन-रोहित शर्मा (भारत)- 14

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच: गेंदबाजों के बाद अपने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर लगातार तीसरा वनडे जीतकर 5 मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढत बना ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान विराट कोहली की टीम ने न्यूजीलैंड में भी पिछले दस साल में पहली जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने 2009 से अब तक यहां एकमात्र वनडे श्रृंखला खेली थी, जिसमें पराजय झेलनी पड़ी। 

पिछले एक साल में विदेशी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत की यह तीसरी जीत है। इंग्लैंड में भारतीय टीम नहीं जीत सकी है, जहां इस साल विश्व कप होना है। भारत की यह जीत पूरे टीम प्रयास का नतीजा थी, जिसमें गेंदबाजों ने पहले 49 ओवर में न्यूजीलैंड को 243 रन पर आउट कर दिया। 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडरोहित शर्माविराट कोहलीक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्डइंडियान्यूज़ीलैंडशिखर धवनसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या