IND vs ENG, 3rd ODI: फिर टॉस हारी भारतीय टीम, कप्तान कोहली ने टीम में किया ये बड़ा बदलाव

India vs England, 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय ओपनर एक बार फिर बेहतर शुरुआत करने की कोशिश करेंगे।

By अमित कुमार | Published: March 28, 2021 1:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। भारतीय टीम के लिए क्रुणाल पंड्या अहम साबित हो सकते हैं।कुलदीप यादव की जगह टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है।

IND vs ENG, 3rd ODI, England tour of India, 2021: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। भारत और इंग्लैंड दोनों ने अपने अपने प्लेइंग इलेवन में 1-1 बदलाव किए हैं। इंग्लैंड टीम में टॉम करन की जगह मार्क वुड आए हैं तो वहीं भारतीय खेमें में कुलदीप यादव की टी नटराजन ने जगह ली है। 

भारत ने स्पिनर कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को अंतिम एकादश में शामिल किया है। इंग्लैंड ने भी अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है, उसने टॉम कुरेन की जगह मार्कवुड को वापस अंतिम एकादश में शामिल किया है। तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है। भारत को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत की कोशिश जीत हासिल करने की होगी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत:रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, दाविद मालन, जोस बटलर (कप्तान/ विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रन, आदिल राशिद, रीफ टॉप्ले, मार्क वुड।

टॅग्स :रोहित शर्माविराट कोहलीक्रुणाल पंड्याऋषभ पंतहार्दिक पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या