जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस के दौरान उतारने लगे अनिल कुंबले की नकल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

टीम इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह अनिल कुंबले के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते नजर आ रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 31, 2021 01:21 PM2021-01-31T13:21:15+5:302021-01-31T13:33:36+5:30

India vs England: Jasprit Bumrah emulates Anil Kumble's action, video goes viral | जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस के दौरान उतारने लगे अनिल कुंबले की नकल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अब तक 17 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे जसप्रीत बुमराह।प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने उतारी अनिल कुंबले की नकल।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम शृंखला की तैयारी में जुट चुकी है। इस बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो जसप्रीत बुमराह दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की नकल करते नजर आ रहे हैं। कुंबले ने 2016-17 में भारतीय टीम का हेड कोच पद संभाला था।

जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर एक नजर

जसप्रीत बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट में 2.7 की इकॉनमी के साथ 79 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 67 वनडे में ये राइट आर्म गेंदबाज 108 शिकार कर चुका है। बात अगर 49 टी20 की करें, तो बुमराह 59 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।

इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी शुरू कर चुके अभ्यास

भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। हरफनमौला बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद शनिवार को चेपॉक पर पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे।

इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी नेगेटिव पाए गए। ये खिलाड़ी इंग्लैंड 2 फरवरी से प्रैक्टिस शुरू करेंगे। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेली जानी है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोएक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।

Open in app