IND vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया ने इन खिलाड़ियों को किया आउट

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 24, 2021 2:09 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।भारत ने जसप्रीत बुमराह-वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

India vs England, 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में 24 फरवरी से पिंक बॉल टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। खुद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी माना कि वह टॉस अपने पक्ष में रहने पर यही फैसला लेते।

भारतीय टीम ने किए ये बदलाव

दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की शृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद सिराज, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव के स्थान पर शामिल किया है। ईशांत शर्मा यहां अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

इंग्लैंड ने किए 4 बड़े बदलाव

इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर, जाक क्रॉली, जेम्स एंडरसन और जॉनी बेयरस्टॉ की वापसी हुई है। वहीं मोईन अली, रोरी बर्न्स, डेन लॉरेंस और ओली स्टोन को बाहर किया गया है।

यहां देखें टॉस -

भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन-

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या