IND vs ENG, 3rd Test: टेस्ट क्रिकेट में बना रिकॉर्ड, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे कम गेंदों में खत्म हुआ मुकाबला

भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद टेस्ट में कुल 842 गेंदें फेंकी गईं और 30 विकेट गिरे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 26, 2021 11:05 AM2021-02-26T11:05:39+5:302021-02-26T14:12:31+5:30

India vs England, 3rd Test: 842 Ind v Eng Ahmedabad 2020/21: Shortest ball Tests in post war era ending in a result | IND vs ENG, 3rd Test: टेस्ट क्रिकेट में बना रिकॉर्ड, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे कम गेंदों में खत्म हुआ मुकाबला

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने इंग्लैंड को डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट से हराया।सिर्फ 2 दिन में समाप्त हुआ मुकाबला।गेंदों के लिहाज से विश्व युद्ध के बाद सबसे छोटा टेस्ट।

India vs England, 3rd Test: भारत ने अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली। भारत के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य था, जो उसने बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया। चौथा टेस्ट इसी स्थान पर चार मार्च से खेला जाएगा। 

सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे कम गेंदों में समाप्त हुआ टेस्ट मैच

ये गेंदों के लिहाज से दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा, जिसमें कुल 842 बॉल फेंकी गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 1945/46 में 872 गेंदों में मैच का नतीजा निकला था। 

बता दें कि क्रिकेट इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1932 में खेला गया था, जो 109.2 ओवरों में समाप्त हुआ।

गेंदों के लिहाज से द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे छोटे टेस्ट (गेंदों के आधार पर)

842 गेंदें- भारत-इंग्लैंड (अहमदाबाद-2020-21)
872 गेंदें- ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (वेलिंगटन-1945-46)
883 गेंदें- इंग्लैंड-द. अफ्रीका (सेंचुरियन-1999-2000)
893 गेंदें- ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (शारजाह-2002-2003)

मैच में फेंके गए कुल 140.2 ओवर

दोनों टीमों के बीच मुकाबले में कुल 140.2 ओवर फेंके गए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 145 रन बनाकर 33 रन की लीड हासिल की। इंग्लैंड दूसरी पारी में 81 रन पर सिमट गई, जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर रहा। इसके साथ भारत को जीत के लिए महज 49 रन का टारगेट मिला, जिसने टीम इंडिया ने 7.4 ओवर में बगैर कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

पारी दर पारी क्या रहा हाल-

इंग्लैंड की पहली पारी - 112-10 (48.4 ओवर)

भारत की पहली पारी - 145-10 (53.2 ओवर)

इंग्लैंड की दूसरी इनिंग - 81-10 (30.4 ओवर)

भारत की दूसरी इनिंग - 49-0 (7.4 ओवर)

इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर, भारत तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

भारत ने तीसरे टेस्ट में 10 विकेट की जीत दर्ज कर इंग्लैंड को जून में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। टीम इंडिया तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

भारत चार मार्च से यहां शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट में ड्रा या जीत से लार्ड्स में न्यूजीलैंड से खेलने का अधिकार हासिल कर लेगा। न्यूजीलैंड ने पहले ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है और वह सूची में दूसरे स्थान पर काबिज है।

Open in app