IND vs ENG, 1st Test: इंग्लैंड ने 227 रन से मेजबान भारत को हराया, सीरीज में 1-0 से बनाई लीड

चार टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मुकाबला मेहमान इंग्लैंड टीम ने अपने नाम कर लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 9, 2021 01:23 PM2021-02-09T13:23:26+5:302021-02-09T13:59:42+5:30

India vs England, 1st Test: England won by 227 runs, lead by 1-0 | IND vs ENG, 1st Test: इंग्लैंड ने 227 रन से मेजबान भारत को हराया, सीरीज में 1-0 से बनाई लीड

जेम्स एंडरसन ने पहले टेस्ट में कुल 5 शिकार किए।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट मैच।भारत को पहले मुकाबले में मिली 227 रन से मात।इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 1-0 से लीड।

India vs England, 1st Test: इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन 227 रन से मात दी। इसी के साथ चार टेस्ट मुकाबलों की शृंखला में मेहमान टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 13-17 फरवरी के बीच खेला जाना है।

जो रूट का दोहरा शतक, इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 578 रन

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान जो रूट ने 218, जबकि डॉमिनिक सिब्ली ने 87 रन की पारी खेली। इनके अलावा बेन स्टोक्स ने 82 रन का योगदान दिया।

भारत पहली पारी में महज 337 रन पर ऑलआउट

इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज 337 रन ही बना सकी। इसके साथ इंग्लैंड के पास 241 रन की लीड शेष रह गई, जो भारत की हार का आधार बन गई। टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 73, जबकि ऋषभ पंत ने 91 और वॉशिंगटन सुंदर ने 85 रन बनाए।

अश्विन ने झटके 6 विकेट, भारत को जीत के लिए 420 रन का टारगेट

इंग्लैंड की टीम दूसरी इनिंग में रविचंद्रन अश्विन (61/6) के सामने पूरी तरह से नतमस्तक नजर आई। कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके और मेहमान टीम 178 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत को जीत के लिए 420 रन का टारगेट मिला।

विराट कोहली जूझते रहे अकेले, नहीं बचा सके भारत की हार

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को 110 के स्कोर तक 5 झटके लग चुके थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन खुद 72 रन से ज्यादा नहीं बना सके और भारत महज 192 रन पर सिमट गया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी इनिंग में जैक लीच ने सर्वाधिक 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट अपने नाम किए।

Open in app