IND vs BAN, 2nd Test: गुलाबी गेंद पर बोले रवि शास्त्री, कई सवालों के जवाब मिलने बाकी, वक्त ही बताएगा

India vs Bangladesh, 2nd Test: यह 12वां दिन रात का टेस्ट है, जबकि पहला टेस्ट आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2015 में खेला गया था।

By भाषा | Published: November 22, 2019 3:08 PM

Open in App

भारत के पहले दिन रात के टेस्ट की अहमियत का उन्हें बखूबी इल्म है लेकिन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि गुलाबी गेंद को लेकर कई सवालों के जवाब अभी मिलने बाकी हैं। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से दिन रात के टेस्ट को मंजूरी मिलने के सात साल बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट खेल रही है। 

शास्त्री ने पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले आधिकारिक प्रसारक से कहा ,‘‘यह ऐतिहासिक मौका है लेकिन इसमें हमें इंतजार करके देखना होगा कि कैसा रहता है। कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं और वक्त ही बताएगा।’’ 

यह 12वां दिन रात का टेस्ट है, जबकि पहला टेस्ट आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2015 में खेला गया था। शास्त्री ने कहा, ‘‘गुलाबी गेंद के अनुकूल ढलना चुनौतीपूर्ण है। हमें देखना होगा कि गेंद का बर्ताव कैसा रहता है। टेस्ट क्रिकेट कैसा होगा। यह लाल गेंद से काफी कठोर और भारी है।’’

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमइशांत शर्माडे नाइट टेस्टक्रिकेट रिकॉर्डरवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या