Ind vs Ban, 2nd T20I: भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, 3 मैचों की सीरीज में की 1-1 से बराबरी

Ind vs Ban, 2nd T20 Live Score Update: भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: November 7, 2019 22:37 IST2019-11-07T18:26:34+5:302019-11-07T22:37:46+5:30

India vs bangladesh 2nd t201 2019 match online live score update, match highlights, summary, reports and full scoreboard from rajkot stadium | Ind vs Ban, 2nd T20I: भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, 3 मैचों की सीरीज में की 1-1 से बराबरी

भारत vs बांग्लादेश, 2nd टी20 लाइव अपडेट

रोहित शर्मा (85 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इससे पहले बांग्लादेश ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से हराया था।

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और बांग्लादेश को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रनों पर रोक दिया। 154 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन (31) ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पावरप्ले में 63 रन जोड़ दिए। इसके बाद रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। रोहित ने इस बीच 23 गेंदों में टी20 करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया।

भारतीय टीम को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा, जो अमीनुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए। धवन 27 गेंदों में चार चौके की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अमिनुल इस्लाम ने रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बनाया। रोहित शर्मा 43 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और खलील अहमद।

बांग्लादेश: महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, आफिफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजूर रहमान, अल अमीन हुसैन और शफीउल इस्लाम।

07 Nov, 19 : 10:22 PM

भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

154 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

07 Nov, 19 : 10:05 PM

रोहित शर्मा 85 रन बनाकर आउट

13वें ओवर की दूसरी गेंद पर अमिनुल इस्लाम ने रोहित शर्मा को आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। रोहित शर्मा 43 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 85 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 12.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 125 रन।

07 Nov, 19 : 09:55 PM

शिखर धवन 31 रन बनाकर आउट

11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अमीनुल इस्लाम ने शिखर धवन को बोल्ड कर बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई। धवन 27 गेंदों में चार चौके की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10.5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 118 रन।

07 Nov, 19 : 09:38 PM

रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

8वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में टी20 करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा।

07 Nov, 19 : 09:32 PM

पावर प्ले में भारत ने बनाए 63 रन

6 ओवर के पावर प्ले खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा (46) और शिखर धवन (13) मौजूद।

07 Nov, 19 : 09:01 PM

रोहित-धवन ने शुरू की भारतीय पारी

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी शुरू की। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजूर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

07 Nov, 19 : 08:48 PM

बांग्लादेश ने भारत को दिया 154 का लक्ष्य

20 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 6 विकेट गंवाकर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया और भारत के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा है।

07 Nov, 19 : 08:41 PM

दीपक चाहर ने महमूदुल्लाह को किया आउट

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चाहर ने महमूदुल्लाह को शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई। महमूदुल्लाह 21 गेंदों में चार चौके की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 142 रन।

07 Nov, 19 : 08:32 PM

खलील अहमद ने आफिफ हुसैन को किया आउट

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर खलील अहमद ने आफिफ हुसैन को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। आफिफ हुसैन 8 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 128 रन।

07 Nov, 19 : 08:11 PM

युजवेंद्र चहल ने भारत को दिलाई चौथी सफलता

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत के हाथों सौम्य सरकार को स्टंप आउट कराकर भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई। सौम्य सरकार 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन। 

07 Nov, 19 : 08:05 PM

युजवेंद्र चहल ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता

13वें ओवर की पहली गेंद पर युजवेंद्र चहल ने मुशफिकुर रहीम को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। मुशफिकुर रहीम 6 गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। 12.1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन। 

07 Nov, 19 : 07:56 PM

वाशिंगटन सुंदर ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता

11वें ओवर की तीसरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने मोहम्मद नईम को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। नईम 31 गेंदों में 5 चौके की मदद से 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 83 रन।

07 Nov, 19 : 07:41 PM

ऋषभ पंत ने लिटन दास को किया रन आउट

8वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने लिटन दास को रन आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। लिटन दास 21 गेंदों में चार चौके की मदद से 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 7.2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन।

07 Nov, 19 : 07:32 PM

ऋषभ पंत ने की गलती

छठे ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने विकेट के पहले ही गेंद पकड़कर स्टंप आउट कर दिया और अंपायर ने नो बॉल करार दिया।

07 Nov, 19 : 07:11 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

07 Nov, 19 : 07:03 PM

लिटन दास-मोहम्मद नईम ने शुरू की पारी

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और मोहम्मद नईम ने पारी शुरू की। भारत की ओर से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

07 Nov, 19 : 06:32 PM

भारत का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। महमदुल्लाह की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करेगी।

07 Nov, 19 : 05:35 PM

रोहित शर्मा के लिए 100वां टी20 इंटरनेशनल

दूसरे टी20 मैच में  उतरने के साथ ही रोहित शर्मा 100 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा से पहले सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक ने ही 100 इंटरनेशनल टी20 मैच खेला है। रोहित इस समय पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी की बराबरी पर हैं, जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं। वहीं शोएब मलिक ने 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

07 Nov, 19 : 04:53 PM

07 Nov, 19 : 04:53 PM

07 Nov, 19 : 04:51 PM

3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे

बांग्लादेश ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में भारत को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। उस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148  रनों पर रोक दिया था। इसके बाद बांग्लादेशी टीम ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था।

07 Nov, 19 : 04:50 PM

भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 आज

पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों हार के बाद भारतीय टीम राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ बराबरी के इरादे से उतरेगी, जबकि बांग्लादेश की टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 6.30 बजे होगा।

Open in app