IND vs AUS: पर्थ में चला विराट कोहली का जादू, एक ही दिन में तोड़ दिए सचिन तेंदुलकर के 3 कमाल के रिकॉर्ड

Virat Kohli: विराट कोहली ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 25वें टेस्ट शतक के दौरान सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 16, 2018 1:26 PM

Open in App

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपना 25वां टेस्ट शतक जड़ते हुए कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कोहली ने अपने इस शानदार शतक से महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के कम से कम तीन रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

कोहली ने भारत के गिरते विकेटों के बीच एक तरफ से मोर्चा संभालते हुए 214 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है। लेकिन अपनी इस शानदार पारी की मदद से उन्होंने कई नए कीर्तिमानों की इबारत लिख दी। विराट कोहली ने 257 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए और पैट कमिंस की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों स्लिप में लिए गए एक विवादास्पद कैच पर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में एक कैलेंडर ईयर में शतक से रचा इतिहास

विराट कोहली इस मैच में शतक लगाने के साथ ही एक ही कैलेंडर ईयर में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने पर्थ में शतक जड़ने से पहले इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे और अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट शतक जड़े थे।

एक कैलेंडर ईयर में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने इस टेस्ट में शतक से साथ ही 2018 में अपना 11वां इंटरनेशनल शतक जड़ा। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है जिन्होंने 1998 में 12 शतक जड़े थे। कोहली ने लगातार दो बार 2017 और 2018 में 11-11 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं।

एक कैलेंडर ईयर में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

12- सचिन तेंदुलकर, 199811- रिकी पॉन्टिंग, 200311- विराट कोहली, 201711- विराट कोहली, 2018* 

सबसे तेज 25 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कोहली

विराट कोहली इस मैच में शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में दूसरे सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 127 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए सचिन (130 पारी) को पीछे छोड़ा, कोहली से आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (68 पारी) हैं। 

सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

68 -डॉन ब्रैडमैन127-विराट कोहली130- सचिन तेंदुलकर138- सुनील गावस्कर 139-मैथ्यू हेडेन147-गैरी सोबर्स

नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए सबसे तेज 7000 इंटरनेशनल रन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान नंबर पर 4 पर बैटिंग करते हुए सबसे तेज 7000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने 133 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 146 पारियों में ये कमाल किया था। 

सबसे तेज 7000 इंटरनेशनल रन (नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए)

133- विराट कोहली*146-सचिन तेंदुलकर148-मोहम्मद यूसुफ149-जैक कैलिस159-ब्रायन लारा

नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे तेज 5000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पर्थ में शतक से सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली इस शतकीय पारी के साथ ही नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए सबसे कम पारियों में 5000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 86 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की और जैक कैलिस (87 पारी) और सचिन तेंदुलकर (93 पारी) को पीछे छोड़ा।

सबसे कम पारियों में 5000 टेस्ट रन (नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए) 

86-विराट कोहली*87-जैक कैलिस93- सचिन तेंदुलकर 99- जावेद मियांदाद100-ब्रायन लारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12वां इंटरनेशनल शतक लगाया और इस मामले में अब सचिन के बाद संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधक 20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक

20-सचिन तेंदुलकर12-विराट कोहली*12-सर जैक हॉब्स12- ब्रायन लारा 

सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान

इस शतक के साथ ही विराट कोहली सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। कोहली ने कप्तान के रूप में अपना 34वां इंटरनेशनल शतक लगाया और ग्रीम स्मिथ (33) को पीछे छोड़ा। अब उनसे आगे सिर्फ रिकी पॉन्टिंग हैं, जिन्होंने 41 शतक लगाए हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकरडॉन ब्रैडमैनरिकी पोंटिंगभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या