IND vs AUS: विराट कोहली एक और शानदार रिकॉर्ड से 27 रन दूर, धोनी, गांगुली की इस एलीट लिस्ट में होंगे शामिल

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास रांची में खेले जाने वाले तीसरे वनडे के दौरान एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए धोनी, गांगुली और अजहर की एलीट लिस्ट में शामिल होने का होगा मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 8, 2019 09:43 AM2019-03-08T09:43:55+5:302019-03-08T09:46:17+5:30

India vs Australia: Virat Kohli 27 runs away from completing 4000 runs mark as a captain in ODI cricket | IND vs AUS: विराट कोहली एक और शानदार रिकॉर्ड से 27 रन दूर, धोनी, गांगुली की इस एलीट लिस्ट में होंगे शामिल

विराट कोहली कप्तान के तौर पर 4000 वनडे रन पूरा करने से 27 रन दूर

googleNewsNext

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस मैच में एक और नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली की एलीट लिस्ट में शामिल होने से महज 27 रन दूर हैं। कोहली ने बेंगलुरु में खेले गए दूसरे वनडे में अपना 40वां वनडे शतक जड़ा था। कोहली ने  40 वनडे शतक लगाने की उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (355 पारी) से 139 कम पारियों में हासिल कर ली। कोहली ने 216 पारियों में ही 40 वनडे शतक जड़ दिए हैं। 

विराट कोहली इस खास रिकॉर्ड से 27 रन हैं दूर

अगर कोहली रांची वनडे में 27 रन और बना लेते हैं तो वह कप्तान के तौर पर 4000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे। 

वनडे में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 3973 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने वनडे में भारतीय कप्तान के तौर पर 6641 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में कप्तान के तौर पर अहजर के नाम 5239 और सौरव गांगुली के नाम 5104 रन दर्ज हैं।

अगर भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतती है तो ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी 50वीं वनडे जीत होगी और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद भारत ये कारनामा करने वाला तीसरे देश बन जाएगा।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दोनों मैच जीत लिए हैं। भारत ने हैदराबाद में खेले गए वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से और बेंगलुरु में खेले गए वनडे में 8 रन से जीत हासिल की है।  

Open in app