IND vs AUS, U19 Final Highlights: भारत को 79 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप

By संदीप दाहिमा | Published: February 10, 2024 5:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देIND vs AUS U19 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 विश्व कप फाइनल लाइव स्कोरIndia vs Australia: वर्ल्ड कप फाइनल 2024 लाइव, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच दोपहर 1:30 बजे से

India vs Australia U19 Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप लाइव स्कोर, अफ्रीका के विलोमूर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में, देखें लाइव अपडेट 

IND vs AUS U19 WC Final:भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रनों का लक्ष्य दिया है। अब यहां से छठी बार खिताब दिलाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर है।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये फाइनल मुकाबला बेनोनी के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है।

सहारन की अगुआई वाली मौजूदा टीम शुरू में इतनी शानदार नहीं दिख रही थी क्योंकि कुछ महीने पहले वह अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही थी। लेकिन यहां टीम फॉर्म में आ गयी है। बल्लेबाजी सूची में 389 बनाकर शीर्ष पर चल रहे सहारन की अगुआई में टीम का प्रदर्शन प्रत्येक मैच में बेहतर होता गया और उसने बड़े अंतर से जीत दर्ज कीं।

 भारत की अंडर-19 टीम ने 2012 और 2018 फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था और इस चरण के खिताबी मैच में भी वह प्रबल दावेदार होगी। टीम इंडिया का ये नौवां आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल मुकाबला है। भारत की अंडर-19 टीम ने 2016 के बाद सभी फाइनल खेले हैं जिसमें से उसने 2018 और 2022 चरण में खिताब जीते जबकि 2016 और 2020 में उसे हार मिली।

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया U19 (प्लेइंग XI): हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे

 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपटीम इंडियाऑस्ट्रेलियाबीसीसीआईआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या