Ind vs Aus: भारत दौरे पर 5 वनडे और 2 टी20 मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें सीरीज का पूरा कार्यक्रम

India vs Australia T20I and ODI schedule: 24 फरवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टी20 और पांच वनडे मैच खेलेगी।

By सुमित राय | Published: February 12, 2019 9:35 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत दौरे पर 5 वनडे और 2 टी20 मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम।भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत।भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर पांच क्रिकेट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम देश लौट आई और अब उसे घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी करनी है। 24 फरवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टी20 और पांच वनडे मैच खेलेगी। दोनों टीमों के लिए वनडे सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि विश्व कप से पहले दोनों टीमों के पास खुद को परखने का मौका है।

भारतीय टीम ने नवंबर में शुरू हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारू टीम को उसके घर में वनडे और टेस्ट सीरीज में मात दी, वहीं टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलियाई टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से भारत आएगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से टी20 मैच से करेगी, जो विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च से हैदराबाद में होगी, वहीं सीरीज का आखिरी मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

मैचकबकहांसमय
पहला टी2024 फरवरी, रविवारविशाखापट्टनमशाम 7 बजे
दूसरा टी2027 फरवरी, बुधवारबेंगलुरुशाम 7 बजे

वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

मैचकबकहांसमय
पहला वनडे2 मार्च, शनिवारहैदराबाददोपहर 1.30 बजे
दूसरा वनडे5 मार्च, मंगलवारनागपुरदोपहर 1.30 बजे
तीसरा वनडे8 मार्च, शुक्रवाररांचीदोपहर 1.30 बजे
चौथा वनडे10 मार्च, रविवारचंडीगढ़दोपहर 1.30 बजे
पांचवां वनडे13 मार्च, बुधवारदिल्लीदोपहर 1.30 बजे

ऐसा था ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से ड्रॉ के साथ की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। इसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से मात देकर सीरीज जीत के साथ दौरे को खत्म किया।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीएरॉन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या