IND Vs AUS: पुजारा ने लगाया टेस्ट करियर का 18वां शतक, ये 5 रिकॉर्ड भी कर लिये अपने नाम

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी के 73वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

By विनीत कुमार | Published: January 3, 2019 12:12 PM2019-01-03T12:12:05+5:302019-01-03T12:12:05+5:30

india vs australia sydney cheteshwar pujara hits 18th test century with these lists of records | IND Vs AUS: पुजारा ने लगाया टेस्ट करियर का 18वां शतक, ये 5 रिकॉर्ड भी कर लिये अपने नाम

चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)

googleNewsNext

चेतेश्वर पुजारा का शानदार फॉर्म बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी नजर आया। पुजारा ने सि़डनी टेस्ट के पहले ही दिन 199 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जड़ते हुए न केवल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिये। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में पुजारा का ये तीसरा शतक है। इससे पहले पुजारा ने ऐडिलेड और मेलबर्न में शतक जमाया था। 

सिडनी में पुजारा जब बैटिंग करने उतरे तब टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केवल 10 रनों पर एक विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी। पुजारा ने पर मयंक अग्रवाल (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मुश्किल से उबार लिया। मयंक के आउट होने के बाद पुजारा ने विराट कोहली (23) के साथ 54 रन और फिर अजिंक्य रहाणे (18) के साथ भी 48 रनों की साझेदारी की।

1. पुजारा की सेंचुरी, चौथा सबसे तेज 18वां शतक

पुजारा ने भारतीय पारी के 73वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही पुजारा चौथे सबसे तेज 18 टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये। पुजारा से पहले सुनील गावस्कर ने 82 पारियों में, सचिन तेंदुलकर ने 99 पारियों में और कोहली ने 103 पारियों में ये 18 शतक लगाये हैं। पुजारा के बाद इस लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जिन्होंने 121 पारियों में 18 टेस्ट शतक लगाये थे।

2. ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक

पुजारा बतौर भारतीय ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। कोहली ने ये कमाल 2014/15 में चार शतक जमाये थे। वहीं, सुनील गावस्कर (3 शतक, 1977-78) और पुजारा (3 शतक, 2018-19) इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। 

3. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 400+ रन

पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बाद 400 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गये हैं। पुजारा ने तीसरी बार इस सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना लिये हैं। पुजारा के अलावा सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन भी तीन-तीन बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

4. एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी में अपनी पारी के दौरान एक सीरीज में खुद के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012-13 के टेस्ट सीरीज में कुल 438 रन बनाये थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में ये आंकड़ा पीछे छूट चुका है।

5. ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड

सिडनी टेस्ट में शतक लगाने वाले पुजारा ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंद खेलने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गये हैं। पुजारा दरअसल राहुल द्रविड़ (1203 गेंद, 2003-04), विजय हजारे (1192 गेंद, 1947-48), विराट कोहली (1093 गेंद, 2014-15) और सुनील गावस्कर (1032 गेंद, 1977-78) के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 1000 गेंद खेलने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं।

Open in app