India vs Australia: कप्तान स्मिथ पहली बार सीरीज में 50 पार किए बिना लगातार छह पारियां खेली, जडेजा ने किया बोल्ड

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 149 रन बना लिए थे। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 09, 2023 3:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देउस्मान ख्वाजा 65, जबकि स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर खेल रहे थे।ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैच खेलते हुए 37 25* 0 9 26 38 का स्कोर बनाया। 

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ पहली बार 50 पार किए बिना लगातार छह पारियां खेली हैं। स्टीव स्मिथ को रविंद्र जडेजा ने 38 रन पर आउट किया। चौथे मैच की पहली पारी में अर्धशतक से चूक गए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैच खेलते हुए 37 25* 0 9 26 38 का स्कोर बनाया। 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 149 रन बना लिए थे। चाय के समय उस्मान ख्वाजा 65, जबकि स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया।

रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया। उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड (32) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने हालांकि हेड और मार्नस लाबुशेन (03) को जल्दी-जल्दी आउट करके भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की।

हेड पहले घंटे में अच्छी लय में दिखे लेकिन इसके बाद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। अश्विन की गेंद के करीब पहुंचे बिना उन्होंने हवा में शॉट खेला लेकिन मिड ऑन पर रविंद्र जडेजा को आसान कैच दे बैठे। इससे पहले हेड को सात रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था जब उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भारत ने उनका आसान कैच टपका दिया था।

उमेश ने हालांकि काफी ढीली गेंद फेंकी जिसका फायदा उठाकर हेड ने अपने सात में से छह चौके उन पर जड़े। लाबुशेन भी अतिरिक्त सतर्कता के साथ खेलने की कोशिश में शमी की नीची रहती गेंद को विकेटों पर खेल गए।

भरत पहले सत्र को भुलाना चाहेंगे जहां विकेट के दोनों छोर पर वह असमान उछाल से परेशान रहे। उन्हें एक छोर पर नीची रह रही गेंद को पकड़ने में परेशानी हुई और उन्होंने बाई के आठ रन देने के अलावा एक आसान कैच भी टपकाया। भा

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमस्टीव स्मिथटीम इंडियाउस्मान ख्वाजा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या