IND vs AUS: धोनी का धमाल जारी, ऑस्ट्रेलिया में अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, सचिन, कोहली, रोहित की लिस्ट में शामिल

MS Dhoni: एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे में अर्धशतक जड़ते हुए इस सीरीज में बनाई तीसरी लगातार हाफ सेंचुरी, बनाया ये खास रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 18, 2019 03:58 PM2019-01-18T15:58:27+5:302019-01-18T16:00:03+5:30

India vs Australia: MS Dhoni becomes fourth Indian to complete 1000 ODI runs in Australia | IND vs AUS: धोनी का धमाल जारी, ऑस्ट्रेलिया में अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, सचिन, कोहली, रोहित की लिस्ट में शामिल

धोनी बने ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय (AFP)

googleNewsNext

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे में अपना अर्धशतक जमाया, जो इस सीरीज में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है। धोनी ने इस मैच में 58 गेंदों में 50 रन पूरा करते हुए वनडे में अपना 70वां अर्धशतक जड़ा। 

सीरीज के पहले मैच के दौरान वनडे में 10 हजार रन पूरा करने वाला पांचवां भारतीय बल्लेबाज बनने वाले धोनी ने तीसरे वनडे के दौरान अर्धशतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने 1000 रन पूरे किए। 

धोनी ये कमाल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने, उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड बनाया था। वहीं इसी मैच में धोनी ने अपने 26000 प्रोफेशनल रन भी पूरे किए।

सीरीज के पहले वनडे में 51 रन की पारी खेलने के बाद धोनी ने सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में 54 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।

इस मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे धोनी को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला, जब मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। यही नहीं इसके बाद धोनी विकेटकीपर एलेक्स केरी के हाथों साफ तौर पर आउट थे, लेकिन मैक्सेवल को छोड़कर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपील नहीं की और अंपायर ने उन्बें नॉट आउट करार दिया।

2018 में एक भी वनडे अर्धशतक नहीं जड़ पाने वाले एमएस धोनी ने 2019 की शुरुआत शानदार अंदाज में करते हुए लगातार तीन वनडे अर्धशतक जड़ दिए हैं। धोनी की इन पारियों से उन आलोचकों को भी करार जवाब मिला है, जो 2019 वर्ल्ड कप में उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल उठा रहे थे। 

ऑस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर
रोहित शर्मा
विराट कोहली
एमएस धोनी*

Open in app