IND vs AUS: कोहली के फैन हुए विव रिचर्ड्स, कहा, 'उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जवाब देना सीख लिया है'

Viv Richards: महान विंडीज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने कहा है कि विराट कोहली की आक्रामकता उन्हें पसंद है और इससे टीम इंडिया ने जवाब देना सीख लिया है

By भाषा | Published: December 22, 2018 09:57 AM2018-12-22T09:57:20+5:302018-12-22T09:57:20+5:30

India vs Australia: I love Virat Kohli captaincy, says Viv Richards | IND vs AUS: कोहली के फैन हुए विव रिचर्ड्स, कहा, 'उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जवाब देना सीख लिया है'

विव रिचर्ड्स ने विराट की कप्तानी की तारीफ की है

googleNewsNext

कोलकाता, 22 दिसंबर: महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्च इस बात को लेकर खुश हैं कि उनके जमाने की तुलना में मौजूदा भारतीय टीम काफी आक्रामक रवैया रखती है और वह टीम में आये इस सकारात्मक बदलाव का श्रेय कप्तान विराट कोहली को देते हैं।

उन्होंने एक प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, 'भारतीय टीम पहले (70, 80 और 90 के दशक में) ऐसी नहीं थी। लेकिन टीम में विराट जैसे खिलाड़ी का होना अच्छा है। मुझे यह (आक्रामक रवैया) अच्छा लगता है, और हो भी क्यों ना? अब उन्हें जवाब देना पसंद है। क्रिकेट में यह सब चलता है। मुझे विराट की कप्तानी पसंद है।' 

आक्रामक कप्तानी के लिए कोहली की आलोचना भी होती है लेकिन रिचर्ड्स को इसमें कुछ भी बुरा नहीं लगता।

उन्होंने कहा, 'वह पूरी मेहनत करते हैं। वह नतीजा चाहते हैं। कई लोगों ने कहा कि वह काफी आक्रामक हैं। मुझे ऐसा नहीं लगता। जब आपके पास ऐसा खिलाड़ी हो जो खुद आगे रहकर नेतृत्व करे तो इससे टीम के दूसरे खिलाड़ियों पर भी असर पड़ता है। विश्व क्रिकेट में आज भारतीय टीम को हराना मुश्किल है।'

रिचर्ड्स को लगता है कि कोहली की टीम के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का मौका है।

Open in app