IND vs AUS: बैटिंग क्रम को लेकर श्रेयर अय्यर ने कहा, 'शिकायत ना करके, किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिये तैयार रहना चाहिए'

Shreyas Iyer: भारतीय टीम की पहले वनडे में 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा है कि बल्लेबाजो को कहीं भी बैटिंग के लिए तैयार रहना चाहिए

By भाषा | Published: January 16, 2020 5:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली चौथे नंबर पर खेले थेश्रेयस अय्यर ने कहा कि बल्लेबाजों को बैटिंग क्रम को लेकर शिकायत नहीं करनी चाहिए

राजकोट: श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अपने पसंदीदा चौथे नंबर के स्थान पर खेलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारतीय टीम में मौजूदा प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एक खिलाड़ी को किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये तैयार रहना चाहिए।

अय्यर ने 2019 विश्व कप के बाद भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की है और उन्होंने चौथे नंबर पर अच्छा खेल दिखाया है। हालांकि मंगलवार को उन्हें चौथे के बजाय पांचवें नंबर पर कर दिया गया क्योंकि कप्तान विराट कोहली खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ताकि विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और शिखर धवन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके।

किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार रहना चाहिए: अय्यर

हालांकि यह कदम कारगर नहीं रहा क्योंकि भारत ने यह मैच 10 विकेट से गंवा दिया। दूसरे वनडे से पहले 25 साल के अय्यर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस स्थिति में आपको किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिये तैयार रहना चाहिए क्योंकि इस समय टीम में जो प्रतिस्पर्धा है, उसे देखते हुए टीम में खेलना अहम है। ’’

उन्होंने यह भी कहा कि टीम और अधिक प्रयोग करने की कोशिश में है। उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी विशेष नंबर पर बल्लेबाजी करने की वजह नहीं दे सकते। हां, हमारे लिये सबसे अहम चीज ध्यान लगाये रखना है। साथ ही हम इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकते कि हमें उसी स्थान पर बल्लेबाजी करने को नहीं मिल रही। हम प्रयोग करने की कोशिश में हैं। उम्मीद है कि हम प्रत्येक बल्लेबाज को अच्छे स्थान पर खिलायेंगे। ’’

अय्यर ने कहा, ‘‘यह समय है जब हमें चीजों में प्रयोग करने की कोशिश करनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि यह भविष्य में कारगर साबित होगा। ’’ 

टॅग्स :श्रेयस अय्यरभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या