IND Vs AUS 3rd T20: कोहली की दमदार फिफ्टी की बदौलत भारत की 6 विकेट से जीत

By विनीत कुमार | Published: November 25, 2018 12:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया की तीसरे टी20 में 6 विकेट से हारभारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी कीविराट कोहली और दिनेश कार्तिक की साझेदारी से जीता भारत

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य था और टीम ने 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। कोहली ने 41 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली। 

भारत की ओर से रोहित शर्मा (23) और शिखर धवन (41) ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 67 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद 108 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद भारत थोड़ी मुश्किल में नजर आ रहा था। हालांकि, कोहली और दिनेश कार्तिक ने 39 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को जीत तक पहुंचा दिया।

कोहली ने अपनी पारी में 2 छक्के और 4 चौके लगाये। वहीं, कार्तिक ने 18 गेंदों की पारी में एक छक्का और इतने ही चौके की बदौलत नाबाद 22 रन बनाये।

क्रुणाल पंड्या की शानदार गेंदबाजी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाये। भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 36 देकर 4 विकेट झटके। वहीं, कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।

सीरीज में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही उसके सलामी बल्लेबाजों डी आर्सी शॉर्ट (33) और कप्तान एरॉन फिंच (28) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 68 रन जोड़े। कुलदीप ने इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने पारी के 10वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के रन के पहिये को थाम दिया। 

क्रुणाल यही नहीं रूके और फिर बाद में ग्लेन मैक्सवेल (13) और एलेक्स केरे (27) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। हालांकि बाद में मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 25) और नाथन कूल्टर नाइल (13 नाबाद) ने ऑस्ट्रेलिया को 150 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का पहले मैच में 4 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा टी20 बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीकुलदीप यादवशिखर धवनरोहित शर्माएरोन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या