IND vs AUS, 2nd Test: सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंचे अजिंक्य रहाणे, अब रिकॉर्ड तोड़ने से महज 13 रन दूर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 277 रन बना लिए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 27, 2020 1:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने जड़ा शतक।रहाणे बने मेलबर्न में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान।सचिन तेंदुलकर ने नाम मेलबर्न में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार (27 दिसंबर) को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 277 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम को इस तरह से 82 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान अजिंक्य रहाणे 104 और रविंद्र जडेजा 40 रन पर खेल रहे थे।

अजिंक्य रहाणे ने जड़ा 12वां टेस्ट शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा। ये अजिंक्य रहाणे का 12वां टेस्ट शतक रहा और इसी के साथ वह टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले 12वें भारतीय कप्तान भी बन गए।

मेलबर्न में 2 शतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय

मेलबर्न में रहाणे का ये दूसरा शतक रहा। उनसे पहले यहां दो सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम था। इस पारी के साथ वह मेलबर्न में सचिन तेंदुलकर (116) के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 13 रन दूर

रहाणे इस वक्त 104 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब अगर वह इस पारी में अगर 13 रन और बना लेते हैं, तो मेलबर्न में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 5 भारतीय कप्तान ही जड़ सके शतक

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक कुल 5 भारतीय कप्तान ही शतक जड़ से हैं। सबसे पहले ये कारनामा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था। उनके बाद सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ऐसा करने में कामयाब रहे। 

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट शतक

मोहम्मद अजहरुद्दीन 106 एडिलेड 1991/92सचिन तेंदुलकर 116 मेलबर्न 1999/00सौरव गांगुली 144 गाबा 2003/04विराट कोहली 115 और 141 एडिलेड 2014/15विराट कोहली 147 सिडनी 2014/15विराट कोहली 123 पर्थ 2018/19अजिंक्य रहाणे 104* मेलबर्न 2020/21

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान

इस मामले में विराट कोहली सबसे ज्यादा 4 बार शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान हैं। कोहली ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर एक ही मैच की दोनों पारी में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान भी हैं।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमअजिंक्य रहाणेसचिन तेंदुलकरविराट कोहलीसौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या