IND vs AUS, 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क ने लिया सीरीज से नाम वापस

टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है। इस बीच मिचेल स्टार्क ने शृंखला से अपना नाम वापस ले लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 6, 2020 10:13 AM2020-12-06T10:13:20+5:302020-12-06T10:33:24+5:30

India vs Australia, 2nd T20: Mitchell Starc Ruled Out Of T20I Series On Compassionate Grounds | IND vs AUS, 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क ने लिया सीरीज से नाम वापस

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टी20 मैच खेल चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज।तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिया सीरीज से नाम वापस।पारिवारिक कारणों की वजह से नहीं खेलेंगे स्टार्क।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 6 दिसंबर को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम पारिवारिक कारणों के चलते टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।

परिवारिक कारणों की वजह से लिया नाम वापस

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि मिचेल स्टार्क के परिवार का कोई सदस्य बीमार है, जिसके कारण तेज गेंदबाज ने टी20 सीरीज में बचे बाकी मैचों से खुद का नाम वापस ले लिया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा "दुनिया में फैमिली से बड़ी कोई चीज नहीं है। इसलिए मिचेल स्टार्क का जाना जरूरी था। हम स्टार्क को पूरा समय देंगे और जब उन्हें और उनकी फैमिली को सही लगेगा तब हम दोनों हाथों से दोबारा खुलकर उनका टीम में स्वागत करेंगे।"

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का खेलना संदिग्ध

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट नहीं है और भारतीय खेमा दुआ करेगा कि फॉर्म में चल रहे विरोधी कप्तान आरोन फिंच भी पूरी तरह से फिट नहीं हों। ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी टेस्ट विशेषज्ञ नाथन लियोन को टी20 टीम में शामिल किया है।

सिडनी में इस टूर्नामेंट 2 मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया

पहले मैच में शानदार जीत के बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा की गैर मौजूदगी में भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा। विराट कोहली एंड कंपनी की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर लगी होंगी।टेस्ट शृंखला से पहले टी20 श्रृंखला जीतने से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा। 

वहीं कैनबरा में तीसरा वनडे और पहला टी20 जीतने के बाद अब भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लौटी है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे में हराकर श्रृंखला जीती थी। 

टीमें :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर ।  

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जांपा।

Open in app