IND vs AUS, 1st T20I: महज 2 दिनों में टी नटराजन ने किया दो अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में टी नटराजन को डेब्यू का मौका मिला है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 4, 2020 01:34 PM2020-12-04T13:34:07+5:302020-12-04T16:27:16+5:30

India vs Australia, 1st T20I: T Natarajan ODI and T20 debut in just 2 days | IND vs AUS, 1st T20I: महज 2 दिनों में टी नटराजन ने किया दो अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू

IND vs AUS, 1st T20I: महज 2 दिनों में टी नटराजन ने किया दो अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में पहला टी20 मैच।भारतीय टीम में टी नटराजन को मिला टी20 डेब्यू का मौका।2 दिसंबर को किया था वनडे फॉर्मेट में पदार्पण।

IND vs AUS, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ कैनबरा में पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में टी नटराजन को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू का मौका मिला है।

नटराजन को दो दिन के भीतर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में पदार्पण का मौका मिला है। इस गेंदबाज ने 2 दिसंबर को तीसरे एकदिवसीय मैच में डेब्यू करते हुए 70 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

भारत के पास विकल्प की कमी नहीं

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में कड़ी चुनौती दे सकती है क्योंकि उसके पास विकल्प की कमी नहीं है। कोरोना महामारी से पहले भारत ने पांच मैचों की शृंखला में न्यूजीलैंड को हराया था और उसका मनोबल काफी ऊंचा होगा।

ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

भारतीय टीम में टी नटराजन पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। कार्यभार प्रबंधन के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।

जडेजा की आक्रामक पारी से भारत के सात विकेट पर 161 रन

केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक जमाया लेकिन रविंद्र जडेजा की आक्रामक पारी भारत के लिए ‘संकटमोचक’ साबित हुई, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया। 

राहुल ने 40 गेंद में 51 रन बनाये लेकिन बीच के ओवरों में लेग स्पिनर एडम जाम्पा और हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स ने भारतीयों पर दबाव बनाए रखा। जाम्पा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि हेनरिक्स ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 

Open in app