IND Vs AUS 1st T20: कोहली ने कहा- 'ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की नहीं करेंगे गलती, वे अब भी शानदार'

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के टीम के बाहर होने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार क्रिकेट के मैदान पर संघर्ष कर रही है।

By विनीत कुमार | Published: November 20, 2018 02:15 PM2018-11-20T14:15:06+5:302018-11-20T14:20:26+5:30

india vs australia 1st t20 virat kohli says cannot take anything granted aussies still world class | IND Vs AUS 1st T20: कोहली ने कहा- 'ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की नहीं करेंगे गलती, वे अब भी शानदार'

विराट कोहली और एरॉन फिंट (फोटो- बीसीसीआई, ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsबॉल टैम्परिंग विवाद के बाद मैदान पर लगातार संघर्ष कर रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम'कमजोर' ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत के पास इतिहास रचने का मौकाकोहली के अनुसार ऑस्ट्रेलिया अब भी शानदार टीम, उसे हल्के में लेना बड़ी गलती होगी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे टी20 सीरीज से पहले विराट कोहली ने कहा है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी के बावजूद वह मेजबान टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करने वाले हैं। स्मिथ और वॉर्नर साल की शुरुआत में बॉल टैम्परिंग के दोषी पाए जाने के बाद से ही बैन झेल रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।

स्मिथ और वॉर्नर के टीम के बाहर होने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार टी20 में संघर्ष कर रही है और उसे 11 टी20 मैचों में केवल 4 में जीत मिली है। बहरहाल, कोहली ने ब्रिसबेन में पहले टी20 से पूर्व माना कि ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा परिस्थितियां हैं लेकिन साथ ही भारतीय कप्तान ने ये भी कहा कि मेजबान टीम कभी भी पलवार कर सकती है। 

कोहली ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि उनकी टीम शानदार है। उनके पास अब भी विश्व स्तरीय क्रिकेटर है। जाहिर तौर पर दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को न होना किसी भी टीम के लिए सही नहीं होता लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी खासकर सीमित ओवरों में किसी भी समय पलटवार कर सकते हैं।' 

साथ ही कोहली ने कहा कि किसी भी टीम को कमजोर मानकर चलना बड़ी गलती होगी। कोहली ने कहा, 'हम यहां ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने आये हैं और पूरी टीम निश्चित तौर पर कोई कसर नहीं छोड़ेगी।'

टीम इंडिया की कमजोरी के सवाल पर कोहली ने कहा, 'निश्चित तौर पर हमारी टीम मजबूत है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड क्रिकेट में किसी टीम में कोई कमजोरी नहीं होती और उन्हें लगातार काम करना होता है। हम एक टीम के तौर पर हमेशा खुद का आकलन करते रहते हैं और हमें खुद को लगातार ऊपर ले जाने के लिए ऐसा करते रहना चाहिए।'

'पुरानी गलतियों में करेंगे सुधार'

कोहली ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड दौर पर हुई कुछ छोटी-छोटी और पुरानी गलतियों को नहीं दोहराने का टीम प्रयास करेगी। कोहली ने हालांकि यह साफ नहीं किया वे किसी खास गलती की बात कर रहे हैं।

कोहली ने कहा, 'हम पुरानी गलतियां को कम करने का प्रयास करेंगे और अगर परिस्थिति खराब हुई तो कैसे इससे निपटा जाए और उससे बाहर आया जाए, इस पर ध्यान होगा।'

कोहली के अनुसार, 'हमने कुछ शानदार क्रिकेट पिछली बार खेली लेकिन मैच नहीं जीत सके। निश्चित रूप से हम इसे बदलना चाहेंगे। निश्चित रूप से हम टीम को टेस्ट और पूरी सीरीज जीतने की कोशिश करनी चाहिए और हमें भरोसा है कि हममे ऐसा करने की क्षमता है।'

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने भी भारत के खिलाफ सीरीज जीतने की उम्मीद जाहिर की। फिंच ने कहा उन्हें लगता है कि इस बार वे जस्टिन लैंगर के कोच बनने के बाद पहली सीरीज जीतने में कामयाब होंगे। बकौल फिंच, 'भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है लेकिन हमें लगता है कि नतीजे हाल में भले ही हमारे पक्ष में नहीं आये हैं लेकिन धीरे-धीरे उभर कर हम सामने आ रहे हैं' 

Open in app