IND VS AFG 2024: 14 माह के बाद टी20 मैच खेलेंगे रोहित और विराट, जानें प्लेइंग 11, लाइव मैच का समय, लाइव स्ट्रीमिंग, क्या है हेड टू हेड रिकॉर्ड

India vs Afghanistan IND VS AFG 2024: रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 प्रारूप में वापसी हो रही है और दोनों का विश्व कप खेलना तय लग रहा है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों बड़े स्कोर बनाकर तैयारी पुख्ता करना चाहेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 10, 2024 04:32 PM2024-01-10T16:32:43+5:302024-01-10T17:41:54+5:30

India vs Afghanistan rohit sharma virat kohli 14 month IND VS AFG 2024 1st T20 Playing 11, live match time, live streaming head-to-head record Total Matches played 5 India won 4 Afghanistan won 0 No result 1 | IND VS AFG 2024: 14 माह के बाद टी20 मैच खेलेंगे रोहित और विराट, जानें प्लेइंग 11, लाइव मैच का समय, लाइव स्ट्रीमिंग, क्या है हेड टू हेड रिकॉर्ड

file photo

googleNewsNext
Highlightsचोटिल सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी है।स्टार स्पिनर राशिद खान के बगैर उतरेगी।कमर की सर्जरी के बाद से अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं।

India vs Afghanistan IND VS AFG 2024: भारतीय टी20 मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। 14 माह के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलेंगे। तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया गुरुवार (11 जनवरी) को मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी।

भारत की टी20 टीम में रोहित और विराट कोहली की वापसी हुई। हार्दिक पाड्या और सूर्यकुमार यादव नहीं खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल उतरेंगे। विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। मध्य क्रम में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह हो सकते हैं। जितेश शर्मा हो सकते हैं। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई संभवतः दो स्पिनर होंगे।

मैच विवरणः समय-

11 जनवरी, पहला टी20 मैच, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, 7:00 PM

14 जनवरी, दूसरा टी20 मैच, होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, 7:00 बजे PM

17 जनवरी, तीसरा टी20 मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 7:00 PM।

भारत बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 का लाइव टॉस कितने बजे होगा? भारत बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 का लाइव टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे मोहाली में होगा।

पहला टी20 मोहाली में कितने बजे शुरू होगा? भारत बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 का लाइव मैच का समय भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे है।

टी20 मैच का सीधा प्रसारण करेंगे? भारत बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगा।

टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? जो सिनेमाज भारत में भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा।

तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, अवेश खान और मुकेश कुमार होंगे। जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले तीन मैचों की यह श्रृंखला भारत के लिये आखिरी है और इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिये टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, हजरतुल्लाह जाजई, नूर अहमद।

भारत बनाम अफगानिस्तान आमने-सामने कुल खेले गए-

मैच: 5

भारत जीता: 4

अफगानिस्तान जीता: 0

कोई परिणाम नहीं: 1

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम: इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजाइ, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद कबी, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीबुर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीनुल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदन नायब।

Open in app