U-19: इस भारतीय ने 25 बाउंड्री की मदद से ठोके 173 रन, टीम ने साउथ अफ्रीका पर कसा शिकंजा

दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 152 रन के जवाब में भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 112 रन से की। जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 27, 2019 08:05 PM2019-02-27T20:05:30+5:302019-02-27T20:05:30+5:30

India U19 vs South Africa U19, 2nd Youth Test: Yashasvi Jaiswal 173 runs | U-19: इस भारतीय ने 25 बाउंड्री की मदद से ठोके 173 रन, टीम ने साउथ अफ्रीका पर कसा शिकंजा

U-19: इस भारतीय ने 25 बाउंड्री की मदद से ठोके 173 रन, टीम ने साउथ अफ्रीका पर कसा शिकंजा

googleNewsNext

यशस्वी जायसवाल (173) और वैभव कांडपाल (120) के शतकों की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाकर बुधवार को तिरुवनंतपुरम में दूसरे यूथ टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा कस दिया। दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम अब भी भारत से 193 रन से पिछड़ रही है।

दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 152 रन के जवाब में भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 112 रन से की। जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया और मेजबान टीम का स्कोर पांच विकेट पर 177 रन कर दिया। जायसवाल को इसके बाद कांडपाल के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। 

जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 24 चौके लगाए और खराब गेंदों को सबक सिखाने में कोई कोताही नहीं बरती। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मैथ्यू मोंटगोमरी ने इसके बाद जायसवाल और ऋतिक शौकीन (00) को जल्दी जल्दी पवेलियन भेजा।

कांडपाल ने इसके बाद अंशुल कंबोज (34 गेंद में 30 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर स्कोर 400 रन के करीब पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लिफा एनटांजी ने 90 रन देकर चार जबकि मैथ्यू ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भारत ने 101 .2 ओवर में 395 रन बनाकर पहली पारी में 243 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में ही रुआन टर्बलांच (02) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने पवेलियन भेजा। कप्तान मैथ्यू ने इसके बाद छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। भारत ने पहला मैच तीन दिन में जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है और उसके पास क्लीन स्वीप करने का मौका है।

Open in app