भारत अंडर-19 गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर समेटा

India U-19 vs South Africa U-19: भारतीय अंडर-19 गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 197 रन पर समेटा

By भाषा | Updated: February 20, 2019 18:52 IST

Open in App

तिरुवनन्तपुरम, 20 फरवरी: ऑफ स्पिनर ऋतिक शौकीन की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 को पहले युवा टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन बुधवार को यहां 197 रन पर आउट कर दिया। 

भारतीय टीम ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 95 रन बनाये हैं और वह अभी दक्षिण अफ्रीका से 102 रन पीछे है। सलामी बल्लेबाज दिव्यांशु सक्सेना 44 रन पर खेल रहे हैं। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत की तरफ से गेंदबाजी करने वाले अंशुल कांबोज ने अपने पहले दो ओवरों में उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों को पविलियन भेज दिया। इसके बाद भी टीम के नियमित अंतराल में विकेट गिरे। कप्तान मैथ्यू मोंटगोमेरी (57) और ब्रायस पर्सन्स (58) के अर्धशतकों और बोंगा मखाखा के 31 रन से टीम 200 रन के करीब पहुंच पायी। 

भारत की तरफ से शौकीन ने 50 रन देकर चार विकेट लिये जबकि कांबोज और साबिर खान ने दो-दो विकेट हासिल किये। 

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पारी की तीसरी गेंद पर ही वरूण नयानार (शून्य) का विकेट गंवा दिया। सक्सेना ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने वत्सल शर्मा (23) के साथ दूसरे विकेट के लिये 36 और यशस्वी जायसवाल (24) के साथ तीसरे विकेट के लिये 59 रन जोड़े। जायसवाल दिन के अंतिम ओवर में ब्रायस पर्सन्स को वापस कैच थमाकर पवेलियन लौटे। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या