भारत में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2021, 2022 का ऑस्ट्रेलिया में, महिला वर्ल्ड कप स्थगित

ICC T20 World Cup: आईसीसी बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में फैसला किया गया है कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और 2022 के संस्करण की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 07, 2020 8:03 PM

Open in App
ठळक मुद्दे2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और 2022 की ऑस्ट्रेलिया को मिली है

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि भारत 2021 में ट्वेंटी 20 विश्व कप की मेजबानी करेगा, जबकि योजना के अनुसार ही 2022 में टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा।

ये फैसला आईसीसी बोर्ड की टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया। आईसीसी ने ये जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है।

भारत करेगा 2021 टी20 और 50 ओवर के 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी अक्टूबर-नवंबर के दौरान करेगा, जिसका फाइनल 14 नवंबर को होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया 2022 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, जिसका फाइनल 13 नवंबर को होगा।

वहीं 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में होगा, जिसका फाइनल 26 नवंबर को खेला जाएगा।।

आईसीसी ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड 2020 को 2022 तक स्थगित कर दिया था, लेकिन तब उसने  2021 और 2022 के वर्ल्ड कप के आयोजन स्थलों के बारे में नहीं बताया था।

कोरोना की वजह से महिला वर्ल्ड कप 2021 एक साल के लिए स्थगित

इस बीच, कोरोना वायरस महामारी की वजह से अगले 50-ओवर महिला वर्ल्ड कप को 2022 तक स्थगित कर दिया गया है। पहले इसे 6 फरवरी से 7 मार्च 2021 के बीच न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाना था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को आईसीसी बोर्ड बैठक में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर चर्चा करने वाले थे। ऑस्ट्रेलिया को 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप 2020 की मेजबानी करनी थी, जो अब 2022 में आयोजित होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को इच्छुक था, क्योंकि उसने इस साल ही इस इवेंट की मेजबानी के लिए सारी तैयारियां कर ली थीं, लेकिन बीसीसीआई भी लगातार दो साल वर्ल्ड कप के आयोजन का इच्छुक नहीं था। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपबीसीसीआईक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या