इस चीनी कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, Coronavirus के खिलाफ भारत समेत 7 देशों की करेगी मदद

चीनी अरबपति जैक मा अलीबाबा ग्रुप के सह संस्थापक हैं। भारत के अलावा अजरबैजान, भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और वियतनाम को ये सामग्रियां दान की जाएंगी।

By भाषा | Published: March 29, 2020 07:04 PM2020-03-29T19:04:53+5:302020-03-29T19:04:53+5:30

India receives essential medical supplies from Jack Ma Foundation and Alibaba Foundation | इस चीनी कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, Coronavirus के खिलाफ भारत समेत 7 देशों की करेगी मदद

इस चीनी कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, Coronavirus के खिलाफ भारत समेत 7 देशों की करेगी मदद

googleNewsNext

जैक मा फाउंडेशन और अलीबाबा फाउंडेशन ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी से मुकाबले के लिए भारत तथा छह अन्य देशों को आवश्यक चिकित्सा सामग्री दान में देने की घोषणा की, जिसमें फेस मास्क और कोविड-19 परीक्षण किट शामिल हैं।

दोनों फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, ‘‘कुल मिलाकर इन सात देशों को 17 लाख फेस मास्क, 1.65 लाख परीक्षण किट के साथ ही सुरक्षात्मक कपड़े, वेंटिलेटर और फोरहेड थर्मामीटर जैसे चिकित्सा उपकरण दिए जाएंगे।’’

चीनी अरबपति जैक माअलीबाबा ग्रुप के सह संस्थापक हैं। भारत के अलावा अजरबैजान, भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और वियतनाम को ये सामग्रियां दान की जाएंगी। भारत के लिए चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप शनिवार रात दिल्ली पहुंची और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने इसे प्राप्त किया। बयान में कहा गया कि शेष सामग्री आने वाले दिनों में पहुंचने की उम्मीद है

Open in app