क्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए मैच? सहवाग ने यह दिया जवाब

By भाषा | Published: April 12, 2019 10:24 PM

Open in App

पणजी, 12 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को पणजी में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच किसी जंग से कम नहीं होता है। यहां गोवा फेस्ट कार्यक्रम में पहुंचे सहवाग ने राजनीति से जुड़ने के सवालों को खारिज करते हुए किसी का नाम लिए बिना इस बात पर जोर दिया लोगों को ऐसे नेता का चयन करना चाहिए जो फैसले लेने में देरी न करे।

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के खेलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में दो बातों पर चर्चा हो रही है, क्या पाकिस्तान के खिलाफ जंग होना चाहिए या नहीं (और क्या हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए)।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें वहीं करना चाहिए जो देश के हित में हो। जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है तो वह किसी जंग से कम नहीं होती। हमें जंग जीतनी चाहिए, हारनी नहीं चाहिए।’’

बता दें कि इस साल 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में 16 जून को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तानवीरेंद्र सहवागआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या