टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए न्यूजीलैंड ने बनाया प्लान, कप्तान विलियम्सन ने किया खुलासा

केन विलियम्सन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि विराट सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन भारत की टीम बहुत अच्छी है और यूं ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में आगे नहीं है। हम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं कर सकते।

By भाषा | Published: February 20, 2020 04:45 PM2020-02-20T16:45:22+5:302020-02-20T16:45:22+5:30

India have a world class side and world class pace attack that have performed in all conditions, says Kane Williamson | टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए न्यूजीलैंड ने बनाया प्लान, कप्तान विलियम्सन ने किया खुलासा

केन विलियम्सन ने कहा कि भारत के पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण है।

googleNewsNext
Highlightsविलियम्सन ने कहा कि उनकी टीम भारतीय तेज गेंदबाजों का स्वागत ‘जांचे और परखे’ संयम के साथ करेगी।विलियम्सन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का उनकी सरजमीं पर सामना करने से यह बिल्कुल अलग होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से वेलिंग्टन शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का स्वागत ‘जांचे और परखे’ संयम के साथ करेगी।

केन विलियम्सन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का उनकी सरजमीं पर सामना करने से यह बिल्कुल अलग होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया। उसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने कीवी बल्लेबाजों को खेलने ही नहीं दिया।

केन विलियम्सन ने कहा, ‘‘यहां हालात बिल्कुल अलग है। भारत के पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण है जिसने हर हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद हम निश्चित तौर पर जीत की राह पर लौटना चाहते हैं। हमने उस श्रृंखला से सबक लिया है, लेकिन हम यहां भी अपनी शैली में ही खेलेंगे।’’

बेसिन रिजर्व की पिच के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यहां शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में बल्लेबाजों के लिए भी यह आसान हो जाएगी। इसमें संतुलन है और सभी को मौका मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि विराट कोहली का विकेट अहम है लेकिन उनकी टीम सिर्फ उन्हीं पर फोकस नहीं कर रही है। उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि विराट सर्वश्रेष्ठ है लेकिन भारत की टीम बहुत अच्छी है और यूं ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में आगे नहीं है। हम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं कर सकते।’’

Open in app