India A vs New Zealand A 2022: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा, पृथ्वी और कुलदीप चमके

India A vs New Zealand A 2022: भारत-ए ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड-ए को 4 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। कुलदीप यादव गेंद के साथ कमाल कर दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 25, 2022 06:34 PM2022-09-25T18:34:32+5:302022-09-25T19:10:20+5:30

India A vs New Zealand A 2022 ODI 2nd IND beats NZ by four wickets seals series winPrithvi Shaw, Kuldeep Yadav hat-trick shine | India A vs New Zealand A 2022: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा, पृथ्वी और कुलदीप चमके

भारत ए के कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट झटके। (file photo)

googleNewsNext
Highlights न्यूजीलैंड ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 10 विकेट पर 219 रन बनाए। भारत ए ने 34 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाकर बाजी मार ली। भारत ए के कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट झटके।

India A vs New Zealand A 2022: भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को चार विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। तीसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 10 विकेट पर 219 रन बनाए। कुलदीप यादव ने हैट्रिक बनाई।

भारत ए ने 34 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाकर बाजी मार ली। भारत ए के कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट झटके। पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की। 48 गेंद में 77 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। कप्तान संजू सैमसन ने 35 गेंद में 37 रन बनाए। 

भारत ए ने बीच के ओवरों में तेजी से विकेट गंवाए। ऋषि धवन (43 रन पर 22) और शार्दुल ठाकुर (24 रन पर 25) नाबाद रहे। 220 के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-ए ने इसे आसान बना दिया। पृथ्वी शॉ और रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत की और केवल 10 ओवर में 82 रन जोड़े। गायकवाड़ 30 रन पर आउट हुए, शॉ ने कीवी गेंदबाजों पर हमला जारी रखा।

एक बार शॉ के आउट होने के बाद भारत ने लगातार विकेट खोए। तिलक वर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए, जबकि रजत पाटीदार खास नहीं कर सके। संजू सैमसन ने पीछा करने की कमान संभाली और 35 में से 37 रन बनाने के लिए कुछ खूबसूरत शॉट खेले। सैमसन के बाद राज बावा डक पर आउट हुए।

अनुभवी ऋषि धवन ने शार्दुल ठाकुर के साथ 42 रन की साझेदारी की। धवन 22 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि शार्दुल ने 24 रन में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को चेन्नई में खेला जाएगा।

इससे पहले कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड-ए की पारी को पटरी से उतार दिया। उनके चार विकेट हॉल में एक शानदार हैट्रिक भी शामिल है। कीवी टीम 219 रनों पर ऑल आउट हो गई। एक समय मेहमान टीम 250 से अधिक के कुल 190/5 के स्कोर पर अच्छी दिख रही थी। लेकिन कुलदीप ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।

बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने अंतिम चारों विकेट झटके। सीन सोलिया के रूप में मैच का पहला विकेट लेने वाले कुलदीप ने लोगान वान बीक, जो वॉकर और जैकब डफी के विकेट झटककर यादगार ‘हैट्रिक’ ली। इसके बाद भारत ने ए ने 34 ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाकर यह लक्ष्य 16 ओवर रहते हासिल कर लिया और सीरीज जीत ली।

कुलदीप ने बाद में कहा, ‘‘किसी भी स्तर पर ‘हैट्रिक’ लेना विशेष है। यह काफी विशेष है। ’’ न्यूजीलैंड ए के लिये रचिन रविंद्र (65 गेंद में 61 रन) और जो कार्टर (80 गेंद में 72 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। सलामी बल्लेबाज चाड बॉवेस (15 रन) और रविंद्र ने 32 रन की साझेदारी निभायी। फिर रविंद्र ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज डेन क्लीवर (06) के साथ मिलकर 31 रन बनाये। 

Open in app