इंडिया-ए की साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ बड़ी जीत में चमके मोहम्मद सिराज, झटके 10 विकेट

साउथ अफ्रीका-ए को दिन का पहला झटका जुबैर हमजा (63) के रूप में लगा। उन्हें रजनीश गुरबानी ने पविलियन का रास्ता दिखाया।

By विनीत कुमार | Published: August 7, 2018 06:47 PM2018-08-07T18:47:09+5:302018-08-07T19:36:43+5:30

india a beat south africa a by innings and 30 runs as mohammed siraj takes 10 wickets | इंडिया-ए की साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ बड़ी जीत में चमके मोहम्मद सिराज, झटके 10 विकेट

मोहम्मद सिराज (फोटो- बीसीसीआई)

googleNewsNext

बेंगलुरु, 7 अगस्त: मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया-ए ने पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका-ए को एक पारी और 30 रनों से हरा दिया। पहली पारी में 246 रनों पर आउट होने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम मैच के आखिरी दिन दूसरी पारी में 308 रनों पर सिमट गई। सिराज ने 73 रन देकर 5 विकेट झटके। सिराज ने साउथ अफ्रीका-ए की पहली पारी के दौरान भी 56 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

बता दें कि पहली पारी में इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए के 246 के जवाब में 8 विकेट खोकर 584 रन बनाये थे। इंडिया-ए की ओर से मयंक अग्रवाल (220) ने शानदार पारी खेली थी। वहीं, पृथ्वी शॉ ने भी 136 बनाये थे। चार दिनों के इस मैच के तीसरे दिन शाम तक साउथ अफ्रीका-ए चार विकेट पर 99 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था और इंडिया-ए की जीत साफ नजर आने लगी थी।

बहरहाल, साउथ अफ्रीका-ए को दिन का पहला झटका जुबैर हमजा (63) के रूप में लगा। उन्हें रजनीश गुरबानी ने पविलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद शॉन वॉन बर्ग (50) ने रू़डी सेकंड (94) के साथ खेलते हुए छठे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर इंडिया-ए के  जीत के इंतजार को लंबा कर दिया। हालांकि, गुरबानी ने अपनी दूसरी और अहम सफलता हासिल करते हुए इस जोड़ी को तोड़ दिया।

इसके बाद डेन पीट ने 37 गेंदों पर केवल 8 रन बनाते हुए क्रिज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की भरपूर कोशिश की। सातवें विकेट के लिए उन्होंने सेकंड के साथ इस दौरान 37 रन भी जोड़े लेकिन इस बार नवदीप सैनी ने डेन का विकेट लेकर भारत की जीत के लिए रास्ता खोल दिया। कुछ देर बाद ही सेकंड और फिर ब्यूरन हेंड्रिक्स (10) भी चलते बने। 

तीसरे दिन चार विकेट झटकने वावे सिराज ने डुएन ओलिवियर का विकेट लेकर रही सही कसर भी पूरी कर दी। इंडिया-ए को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ अब दूसरा अनऑफिसियल टेस्ट 10 अगस्त से खेलना है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app