Sports Flashback: भारत ने जब भी 15 अगस्त के दिन खेला मैच, कुछ ऐसा रहा नतीजा

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस के दिन केवल 4 मैच खेले हैं। यह सभी टेस्ट मैच ही रहे हैं।

By विनीत कुमार | Published: August 15, 2018 07:45 AM2018-08-15T07:45:40+5:302018-08-15T07:45:40+5:30

independence day when india played on 15th august and match results | Sports Flashback: भारत ने जब भी 15 अगस्त के दिन खेला मैच, कुछ ऐसा रहा नतीजा

15 अगस्त और भारतीय क्रिकेट

googleNewsNext

नई दिल्ली, 15 अगस्त: भारत की बात चले और क्रिकेट की चर्चा नहीं हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। देश आज अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे में बात उन खास मैचों की करते हैं जो 15 अगस्त को खेले गये। दिलचस्प बात ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस के दिन केवल 4 मैच खेले हैं। यह सभी टेस्ट मैच ही रहे हैं और इसमें तीन मैच ऐसे हैं जो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। वहीं, एक मैच ऐसा है जो आजादी से पहले खेला गया था।

ओवल के मैदान में इंग्लैंड से भिड़ा भारत (15-18 अगस्त, 1936)

ये टेस्ट तब खेला गया था जब भारत आजाद नहीं हुआ था और ये दौरा निराशाजनक रहा था। भारतीय टीम तब सर विजय आनंद गजपति राजू (विजी) की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर गई थी। लॉर्ड्स में भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था और फिर टीम मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहले ही दिन 8 विकेट खोकर 471 रन बना दिये। दूसरा दिन आराम का था। 

तीसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम 222 पर सिमट गई। फॉलोऑन के तहत भारत को दोबारा बैटिंग के लिए उतरना पड़ा और सीके नायुडू के 81 रनों की बदौलत इस बार भारत ने 313 रन बनाये। हालांकि, 64 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा नहीं था और उसने आसानी से एक विकेट खोकर 18 अगस्त को ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

ओवल में फिर इंग्लैंड और भारत आमने-सामने (14-19 अगस्त, 1952)

इंग्लैंड का दौरा हमेशा से भारत के लिए चुनौती भरा रहा है। 1952 की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। भारत को 5 जून से 9 जून तक खेले गये पहले मैच में विजय मांजरेकर के शतक के बावजूद 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड्स में खेले गये दूसरे टेस्ट में वीनू मांकड के पहली पारी में 72 और फिर दूसरी पारी में 184 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने संघर्ष जरूर दिखाया लेकिन यहां भी 8 विकेट से उसे हार का सामना करना पड़ा। तीसरा टेस्ट भारत पारी और 207 रनों से हारा।

अब बारी चौथे मैच की थी जो 14 से 19 अगस्त के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लेन हटन और डेविड शेपार्ड की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन ही दो विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिये। दूसरे दिन 15 अगस्त को इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट 49 रनों पर भी गंवा दिये और फिर बारिश ने खलल डाल दिया। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो भारत 98 रनों पर सिमट गया। हालांकि, बारिश के कारण मैच आगे नहीं हो सका और ड्रॉ के साथ खत्म हुआ।

श्रीलका से गॉल में भिड़ा भारत (14 से 18 अगस्त, 2001)

सौरव गांगुली की कप्तानी तब भारतीय टीम पहली बार श्रीलंका दौरे पर गई थी। श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का ये पहला मैच था जो गॉल स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत 163 रनों पर 5 विकेट गंवा चुका था और 15 अगस्त (दूसरे दिन) को टीम इंडिया 187 पर सिमट गई। 

इसके बाद श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या ने शतक लगाते हुए टीम को पहले दिन तीन विकेट पर 264 रनों तक पहुंचा दिया। भारत की मुश्किलें यही कम नहीं हुईं और कुमार संगकारा ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाते हुए श्रीलंका को और मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। श्रीलंका ने पहली पारी में 362 रन बनाये। इसके बाद भारत दूसरी पारी में केवल 180 पर ऑल आउट हो गया और श्रीलंका ने आराम से चौथे दिन 6 रन का बेहद आसान लक्ष्य हासिल करते हुए जीत हासिल कर ली। भारत ने इसके बाद कैंडी में दूसरे टेस्ट में वापसी की और सीरीज को बराबरी पर ला दिया। हालांकि, कोलंबो में खेले गये तीसरे टेस्ट में श्रीलंका ने जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। 

भारत Vs इंग्लैंड (15-17 अगस्त, 2014)

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड गई टीम इंडिया के लिए यह मैच भी निराशाजनक रहा। भारत को इस मैच में एक पारी और 244 रनों से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही भारत को 2-1 से सीरीज भी गंवानी पड़ी। इस दौरे पर 15 से 17 अगस्त के बीच खेले गए इस पांचवें मैच में भारत टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए 148 पर सिमट गया। जवाब में जो रूट के 149 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने 486 रन बनाये और भारत को दूसरी पारी में 94 रनों पर समेट कर मैच के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।

Open in app