इस ग्राउंड पर 23 साल बाद खेलने उतरी टीम इंडिया, सचिन ने घंटी बजाकर की मैच की शुरुआत

भारत और विंडीज के बीच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जा रहा चौथा वनडे मैच इस ग्राउंड के लिए भी काफी खास है।

By सुमित राय | Published: October 29, 2018 02:54 PM2018-10-29T14:54:49+5:302018-10-29T14:54:49+5:30

Ind vs Win: Indian team playing ODI after 23 years on brabourne stadium | इस ग्राउंड पर 23 साल बाद खेलने उतरी टीम इंडिया, सचिन ने घंटी बजाकर की मैच की शुरुआत

ब्रेबॉन स्टेडियम पर 12 साल बाद वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है।

googleNewsNext

भारत और विंडीज के बीच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जा रहा चौथा वनडे मैच इस ग्राउंड के लिए भी काफी खास है। इस ग्राउंड पर 12 साल बाद कोई वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है, जबकि भारतीय टीम 23 साल बाद इस ग्राउंड पर खेलने उतरी है। इस खास मैच की शुरुआत सचिन तेंदुलकर ने घंटी बजाकर की।


बता दें कि भारत और विंडीज के बीच चौथे वन-डे की मेजबानी भी ब्रेबॉन की जगह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को करनी थी, लेकिन बाद में इसे ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शिफ्ट करा दिया गया। वानखेड़े ने मैच की मेजबानी नहीं करने के लिए आर्थिक परेशानी का हवाला दिया था।

ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 12 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के बीच खेला गया था, जिसमें विंडीज को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय टीम ने इस मैच पर आखिरी बार 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था, टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच

मैचकब खेला गया मैचमैच रिजल्ट
भारत Vs विंडीज29 अक्टूबर 2018-
ऑस्ट्रेलिया Vs विंडीज5 जनवरी 2006ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
न्यूजीलैंड Vs श्रीलंका20 अक्टूबर 2006श्रीलंका 7 विकेट से जीता
ऑस्ट्रेलिया Vs विंडीज18 अक्टूबर 2006विंडीज 10 रन से जीता
न्यूजीलैंड Vs साउथ अफ्रीका16 अक्टूबर 2006न्यूजीलैंड 87 रन से जीता
श्रीलंका Vs विंडीज14 अक्टूबर 2006श्रीलंका 9 विकेट से जीता
इंडिया Vs न्यूजीलैंड29 नवंबर 1995भारत 6 विकेट से जीता
साउथ अफ्रीका Vs विंडीज14 नवंबर 1993साउथ अफ्रीका 41 रन से जीता
ऑस्ट्रलिया Vs पाकिस्तान23 अक्टूबर 1989पाकिस्तान 66 रन से जीता

बराबरी पर चल रहा है मुकाबला

भारत और विंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। पहले मैच में भारतीय टीम ने विंडीज को 8 विकेट से हराया था, वहीं तीसरे मैच में उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जबकि दूसरा मैच टाई पर खत्म हुआ था।

Open in app