Ind vs Win: उमेश यादव ने की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, विंडीज को 311 रनों पर समेटा

उमेश यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में विंडीज को 311 रनों पर समेट दिया।

By सुमित राय | Published: October 13, 2018 10:58 AM

Open in App

हैदराबाद, 13 अक्टूबर।उमेश यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में विंडीज को 311 रनों पर समेट दिया। उमेश यादव ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए विंडीज के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

विंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 295 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद दूसरे दिन विंडीज के तीनों विकेट उमेश ने ही लिए और 6 साल बाद पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उमेश यादव ने शार्दुल के चोटिल होने के बाद अकेले ही तेज गेंदबाजी की कमान संभाली और 26.4 ओवर की गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 88 रन दिए और 6 विकेट हासिल किए।

उमेश यादव ने इससे पहले साल 2012 में पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

उमेश यादव की बेस्ट बॉलिंग

टीम के खिलाफकबविकेट-रन
विंडीज13 अक्टूबर 20186-88
ऑस्ट्रेलिया20125-93
ऑस्ट्रेलिया20174-32
विंडीज20164-41
ऑस्ट्रेलिया20114-70

विंडीज के लिए रोस्टन चेज ने जड़ा शतक

वेस्टइंडीज ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 311 रन बनाए। विंडीज टीम के लिए सबसे ज्यादा 106 रन रोस्टन चेज ने बनाए। इसके अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।

टॅग्स :उमेश यादवभारत Vs वेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्डटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या